Sanjay Raut On One Nation One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ (ओएनओई) को लेकर एक बार फिर देशभर में बहस छिड़ गई है. इस बीच उद्धव ठाकरे की शिवेसना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार (19 सितंबर) को कहा कि यह संविधान के खिलाफ है.
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, "देश में इतने प्रदेश और प्रांत की विविधता है. ऐसे में यह जो निर्णय लिया गया है, वह संविधान और लोकतंत्र को मान्य नहीं है. यह संविधान के खिलाफ है , हम लोग क्यों बार-बार बोलते हैं यह सरकार संविधान के खिलाफ काम करती है. डायरेक्टली नहीं होता तो, इनडायरेक्ट संविधान के खिलाफ काम करते हैं. संविधान को तोड़ने की कोशिश करते हैं.''
...तो देश नहीं रहेगा- संजय राउत
उन्होंने कहा, ''ये (पीएम मोदी) अगला चुनाव यह हारने जा रहे हैं, इसलिए अपने स्वार्थ के लिए यह सब कुछ वह कर रहे हैं. वन नेशन-वन इलेक्शन का मतलब है, तानाशाही, एक व्यक्ति की तानाशाही. वह जो कहेगा वही होगा, आज वन नेशन वन इलेक्शन है...इस प्रकार से चुनाव होगा तो नेशन भी नहीं रहेगा. आने वाले दिनों में देश के लिए देश के संविधान के लिए एक खतरे की घंटी अभी से बजनी शुरू हो गई है.''
बीजेपी पर निशाना
संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''आपकी पार्टी की हालत इतनी खराब है कि आपकी पार्टी वन लीडर-वन पार्टी बन गई है. आपकी पार्टी में दूसरा कोई नेता ही नहीं है, आपके जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनकी भी कोई कीमत नहीं है.''
मोदी कैबिनेट ने बुधवार (18 सितंबर) को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की ‘एक देश, एक चुनाव’ (ओएनओई) रिपोर्ट को मंजूरी दी थी. विभिन्न विपक्षी दलों ने इस कदम को अव्यावहारिक बताया है.
महाराष्ट्र में CM फेस पर कांग्रेस ने ठोका दावा, बालासाहेब थोराट बोले, 'अगर एकजुट होकर लड़े तो...'