इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन 15 में 8 टीमों के बजाय 10 टीमें खेलेंगी. आरपीएसजी समूह और सीवीसी कैपिटल्स ने सोमवार को ऑक्शन में सबसे अधिक बोली लगाकर अपनी-अपनी टीमें खरीद ली. आरपीएसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर खरीदी. तो वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 5600 करोड़ रुपये में अपने नाम किया.


बीबीसीआई को उम्मीद थी कि साल 2022 में होने वाले आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दोनों नई टीमों की बोली 10 हजार करोड़ रुपये की लगेगी, लेकिन उसे उम्मीद से ज्यादा दोनों टीमों की कुल बोली 12,690 करोड़ रुपये की लगी.


संजीव गोयनका कौन हैं


लखनऊ फ्रेचाइंजी को खरीदने वाली आरपी-एसजी समूह के मालिक कोलकाता के उद्योगपति संजीव गोयनका हैं गोयनका भारत के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. उनकी आरपीएसजी समूह 6 बड़े उद्योगों में काम करती है. जिसमें बिजली और प्राकृतिक संसाधन, मीडिया और मनोरंजन, शिक्षा और आईटी, सारेगामा इंडिया और फिलिप्स कार्बन ब्लैक है.


आरपीएसजी समूह में तकरीबन 50 हजार कर्मचारी काम करते है. 60 वर्षीय संजीव गोयनका की संपत्ति 4.3 बिलियन यूएस डॉलर है.


संजीव गोयनका आईपीएल टीमों के अलावा अन्य खेलों के भी मालिक हैं. वह इंडियन सुपर लीग फुटबॉल क्लब में एटीके-मोहन बागान के भी सह मालिक है. इसे पहले एटीके-कोलकाता के नाम से जाना जाता था. आरपीएसजी समूह ने टेबल-टेनिस जैसे अन्य खेलों में भी निवेश किया है.


साल 2017 के आईपीएल में गोयनका की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट फाइनल में मुंबई इंडियन से हार गई थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि आईपीएल में हमारा कुछ काम अधूरा है.


इससे पहले साल 2016 और साल 217 में संजीव गोयनका ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स खरीदी थी. गोयनका के पास साल 2008 में मुंबई इंडियंस का भी सामित्व था. उन्होंने इसे 11.19 करोड़ डॉलर में खरीदा था.


लखनऊ फ्रेंचाइंजी खरीदने का बताया राज


उद्योगपति संजीव गोयनका ने बताया कि उन्होंने जानबूझ के लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदा है, क्योंकि ग्रेटर नोएडा में उनकी कंपनी पॉवर डिस्ट्रीब्यूट करती है इसके अलावा उत्तर प्रदेश में उनके कई रिटेल स्टोर्स हैं. टीम के कैप्टन के सवाल पर संजीव गोयनका ने बताया कि बीसीसीआई की रिटेंशन पॉलिसी के हिसाब से कैप्टन का फैसला होगा. लखनऊ फैंचाइजी का होम ग्राउंड भारतीय रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम को साल 2019 में आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इसमें एक साथ 50,000 लोग बैठ कर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.


लखनऊ फ्रेंचाइजी की रैस में गौतम अडानी भी थे


लखनऊ की फ्रेंचाइजी की रैस में एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी भी थे. उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी लेकिन अंत में 7,090 करोड़ रुपये की  बोली लगाकर संजीव गोयनका ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया.


यह भी पढ़ें


IND vs PAK: यूसुफ पठान का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान, बोले- 'टीम जीते या हारे, लेकिन खिलाड़ियों का समर्थन करें फैंस'


Mohammad Rizwan on Shami: शमी के समर्थन में पाकिस्तान में उठी आवाज, ओपनर रिजवान ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद