गोरखपुर, एबीपी गंगाः गोरखपुर में एक ब्लॉक प्रमुख के भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सरदारनगर की ब्लॉक प्रमुख शशिकला यादव के भाई दिनेश यादव का शव गांव के बाहर खेत से मिला. हत्या की बात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आरोप है कि युवक की हत्या चुनावी रंजिश में की गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस के बाद जल्द मामले का खुलासा होगा.


हत्या की सूचना के बाद एसएसपी डा.सुनील गुप्ता, सीओ रचना मिश्रा, चौरीचौरा इंस्पेक्टर सूर्यभान सिंह, झंगहा इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एहतियात के तहत गांव में पीएसी और पुलिस लगा दी गई. मौका-ए वारदात का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दिनेश की पीट-पीट कर हत्या की गई है. हालांकि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्‍पष्‍ट हो पाएगा. मृतक के शरीर के अलावा गले पर भी चोट के निशान मिले हैं. हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.


जानकारी के मुताबिक दिनेश यादव गुरुवार की देर शाम सात बजे ब्रह्मभोज में जाने के लिए निकला. आरोप है कि दिनेश को पहले से घात लगाकर इंतजार कर रहे लोगों ने पीट पीट कर मार डाला. हत्या करने के बाद खेत में शव को खेत में फेंक दिया। उधर, दिनेश के घरवाले उसे पूरी रात तलाश करते रहे लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला. हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है.


दिनेश यादव दो भाइयों में छोटा था. इससे पहले उसके बड़े भाई राजेश यादव की परिवारिक विवाद में मौत हो गई थी. दिनेश अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया है. जिसमें अनुराग, अंकित और एक बेटी शालू शामिल है. हालांकि, दिनेश यादव के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज रहे हैं. दिनेश पर साल 2010 से लेकर 2017 तक मारपीट के 6 केस दर्ज हुए. उसके खिलाफ पुलिस ने 2017 और 2020 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की. पिछले वर्ष उसे जिला बदर भी किया गया था.


फिलहाल, आमकोल गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पीएसी के साथ ही कई थानों की फ़ोर्स लगा दी गई है. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है. शव मिलने के बाद गांव के कुछ लोग उस बस्ती में घुस गए. जहां के लोगों पर हत्‍या का आरोप है. फिलहाल बस्‍ती के कई युवक घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद और चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.





ये भी पढ़ें
मेरठ: राम मंदिर की नींव में भरी जाएगी गगोल तीर्थ की मिट्टी, भगवान राम ने यहां किया था राक्षसों का वध

कमलनाथ ने किया राम मंदिर का स्वागत, ओवैसी ने कहा- दिल की बात जुबां पर आ गई