यूपी: पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से अयोध्या में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, प्रशासन ने कसी कमर
अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जल आयोग द्वारा जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. सरयू का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.
![यूपी: पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से अयोध्या में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, प्रशासन ने कसी कमर Saryu river water level rises in Ayodhya due to rain in the mountains यूपी: पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से अयोध्या में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, प्रशासन ने कसी कमर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08230747/saryu-river.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं. सरयू का जलस्तर खतरे निशान को पार कर गया है. नदी खतरे के निशान से एक सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. सरयू का जलस्तर मौजूदा समय में 92. 740 है जो खतरे के निशान 92.730 से एक सेंटीमीटर अधिक है. सरयू में बढ़ते जलस्तर की वजह से निचले इलाकों में हड़कंप मच गया है. केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सरयू नदी उफान पर है और ऐसे में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए संकट बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों तक सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ेगा. खतरे के निशान को पार करते ही ग्रामीण इलाकों में कटान का खतरा भी बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. नदी के बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
सरयू के मंडलीय कुशल कार्य सहायक बलराम ने बताया कि सरयू का जलस्तर मौजूदा समय में 92. 740 जो खतरे के निशान से एक सेंटीमीटर ऊपर है. अगले 24 घंटों में सरयू के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से सरयू का जलस्तर बढ़ा है. आने वाले घंटों में सरयू के जलस्तर 92.850 तक जा सकता है जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है.
यह भी पढ़ें:
यूपी: अयोध्या की सीमाओं को किया गया सील, जानें- क्यों चप्पे-चप्पे पर की गई सुरक्षाबलों की तैनाती
यूपी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को चमकाने का काम तेज, इस स्वदेशी कंपनी को मिला है काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)