पिछले काफी समय से स्कूल खुलने को लेकर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग फैसले हो रहे हैं. जहां दिल्ली, यूपी और बिहार कुछ ऐसे स्टेट्स हैं जहां अभी भी स्कूल नहीं खोले गए हैं. वहीं बहुत से राज्यों में आज से स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं. जानते हैं कौन से राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं. ये भी जान लें कि राज्य कोई भी हो, एक नियम समान रूप से सभी जगह लागू होता है जिसके तहत जब तक छात्र अपने अभिभावक से लिखित आज्ञा लेकर स्कूल नहीं आते, उन्हें फिजिकल क्लास अटेंड करने की मंजूरी नहीं मिलेगी. इसलिए अपने पैरेंट्स का कंसेंट लेकर ही स्कूल जाएं.


झारखंड –


झारखंड में आज से स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे लेकिन सात जिलों में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे क्योंकि वहां कोरोना केसेस हैं. ये जिले हैं - रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा और बोकारो. इन जगहों पर केवल क्लास नौ से बारह तक के स्कूल खुलेंगे. बाकी जगहों पर क्लास एक से बारह तक के स्कूल खोले जाएंगे.


मध्य प्रदेश –


मध्य प्रदेश में भी आज से स्कूल खोले जाएंगे. यहां क्लास एक से बारह तक के स्कूल खोले जा रहे हैं पर फिलहाल स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोला जाएगा.


महाराष्ट्र –


महाराष्ट्र के सभी स्कूल और कॉलेजों को आज से खोला जाएगा. हालांकि स्कूल खोलने का अंतिम फैसला स्थानीय शासन को सौंपा गया है. वे स्थिति की समीक्षा करते हुए फैसला कर सकते हैं.


राजस्थान –


राजस्थान में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए फिलहाल केवल दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए स्कूलों को आज से खोला जाएगा. क्लास 6 से 9 तक के लिए स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे.


हरियाणा –


हरियाणा में फिलहाल क्लास 10 से 12 तक के लिए स्कूल खोले गए हैं. आज से केवल इन कक्षाओं के छात्र फिजिकल क्लासेस के लिए जा सकते हैं. बाकी क्लासेस पहले की ही तरह ऑनलाइन संचालित होंगी.


उत्तराखंड –


उत्तराखंड में भी स्कूल खोल दिए गए हैं. यहां क्लास एक से नौ तक ऑनलाइन क्लास ही चलेंगी जबकि दसवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र ऑफलाइन क्लासेस के लिए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


School Re-opening: यूपी से लेकर, बिहार, राजस्थान और हरियाणा तक, जानिए किस राज्य में कब से खुले स्कूल, कहां अभी भी जारी हैं ऑनलाइन क्लासेस 


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में बचा है थोड़ा ही समय, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम बातें और लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स