गाजियाबाद। गाजियाबाद में आज 7 महीने बाद स्कूल खोले गए. बता दें कि प्रदेश सरकार ने 19 अक्टूबर से नौवीं क्लास से 12वीं क्लास तक के स्कूल खोलने की इजाजत दे दी थी. हालांकि इस दौरान आदेशित किया गया था कि सभी को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा. गाजियाबाद में आज स्कूल इसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इक्का-दुक्का स्कूल खुले. हालांकि इस दौरान बच्चो की मौजूदगी न के बराबर रही. ऐसे ही एक प्राइवेट स्कूल का एबीपी की टीम ने जायजा लिया.


यहां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जैसे ही कोई छात्र आता है तो सबसे पहले उसके शरीर का तापमान लिया जाता है. उसके बाद उस के हाथों को सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद उसका पेरेंट्स का कंसर्न फॉर्म देखा जाता है. इन सबके बाद उसको क्लास में एंट्री दी जाती है.


कोविड प्रोटोकॉल का पालन
क्लास के अंदर भी पूर्ण रूप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. बच्चों को मार्किंग के अनुसार ही बैठने की व्यस्वत की गई है. सीट पर भी मार्किंग की गई है. छात्रों एक सीट पर बैठना है साथ ही 6 फुट की दूरी उनको बनाकर रखनी है. ऑफलाइन क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी इस स्कूल में चल रही है. यहां दो पारियों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा. सुबह 8:30 से 12 और उसके बाद 12:00 से 3:00 बजे तक छात्रों की क्लास ली जाएगी.


हर बार सैनिटाइज हो रही क्लास
स्कूल की प्रिंसिपल रेणुका शर्मा ने बताया कि स्कूल में इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही हर क्लास के बाद क्लास रूम को सैनिटाइज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः


गाजियाबादः बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का वीडियो वायरल, जानिए इस बार क्या है विवाद

मेरठः महीनों बाद खुले हैं बंद पड़े स्कूल, जानिए कैसी है हालत और क्या कहते हैं बच्चे