जम्मू: देश में अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत सोमवार से सशर्त स्कूल खोले जाएंगे. जम्मू में स्कूल खुलने से पहले तय प्रोटोकॉल्स के तहत सभी स्कूल परिसरों में व्यापक सैनीटाइजेशन समेत कोरोना से बचने के दूसरे उपाय किए जा रहे हैं. क्लास 9 से 12 तक के छात्रों के पढ़ाई संबंधित संशय दूर करने के लिए स्कूल खोले जाएंगे. स्कूल खुलने से पहले जम्मू में छात्रों और अपने स्टाफ को कोरोना से बचाने के लिए संबंधित स्कूल प्रशासन ने कमर कस ली है.


जम्मू में स्कूल परिसरों में दो गज की दूरी सुनिश्चित करने लिए गोले बनाए जा रहे है तो वहीं क्लासरूम को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही स्कूल परिसरों में सैनीटाइजेशन मशीनें भी लगाई जा रही है. वहीं, स्कूल प्रशासन ने अपने स्टाफ को स्टाफरूम में न बैठने की हिदायत दी है. स्कूल आ रहे हर एक छात्र के लिए मास्क पहनना और सैनिटाजर साथ लाना अनिवार्य कर दिया है.


स्कूल प्रशासन का दावा है कि सोमवार से आधे स्टाफ को ही स्कूल बुलाया जाएगा और क्लासरूम में भी सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी.



क्या है केंद्र सरकार की गाइडलाइन
21 सितंबर से 9वीं से 12वीं क्लास के छात्र स्कूल जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी. छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी मौजूद है. सरकारी नियमों के अनुसार केवल उन्हीं स्कूलों और कॉलेजों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं. परिसरों के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारियों को अनुमति नहीं दी जाएगी. बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बीमारियों वाले लोगों सहित उच्च जोखिम वाले कर्मचारियों को परिसर में नहीं बुलाया जा सकता.


ये भी पढ़ें-
उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए- ताजा अपडेट


विमानों की तर्ज पर प्राइवेट ट्रेन तय करेंगी अपना किराया, सरकार देगी छूट