Schools Reopening With These Corona Guidelines: गर्मी की छुट्टियों के बाद कई राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं. एक तरफ आज यानी 01 जुलाई दिन शुक्रवार से स्कूल खुले हैं और दूसरी तरफ लगभग सभी राज्यों में दिन पर दिन कोरोना केसेस बढ़ रहे हैं. हालांकि इस बार अधिकतर स्टेट्स का ऑनलाइन क्लासेस की तरफ मुड़ने का इरादा नहीं दिख रहा. ज्यादातर जगहों पर ये मान लिया गया है कि अब कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा. हालांकि ऐसे में भी कोरोना नियमों का पालन जरूरी है. बात जब बच्चों की आती है तो ये और भी जरूरी हो जाता है. जानते हैं यूपी (UP) से लेकर, दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) जिन भी राज्यों में आज से स्कूल खुले हैं, वहां मोटे तौर पर किन कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है.
स्कूल कर रहे हैं इन कोरोना गाइडलाइंस का पालन –
- अभी भी बच्चों और शिक्षकों तथा बाकी स्टाफ के लिए मास्क लगाना जरूरी है. हालांकि खेलते समय या जब बच्चे फील्ड पर हैं तो मास्क हटा सकते हैं.
- स्कूल आने वाला जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए एलिजिबल है, उसने वैक्सीन की दोनो डोज़ ले ली हों ये सुनिश्चित किया जा रहा है.
- असेंबली और दूसरे प्रोग्राम जहां भीड़ इकट्ठा हो या तो नहीं हो रहे हैं या उचित दूरी का ध्यान रखा जा रहा है.
- बच्चों को आपस में चीजें जैसे स्टेशनरी, टिफिक आदि शेयर करने की इजाजत नहीं है.
- जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई है ताकि इस गर्मी में स्टूडेंट्स हाइड्रेटेड रहें.
- साबुन, पानी सेनिटाइजर की उचित व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे हाथ धोएं और संक्रमण से बचें.
- बीमार बच्चों के स्कूल आने की सख्त मनाही है. स्कूल गेट पर टेम्परेचर चेक किया जा रहा है.
- लैब या लाइब्रेरी वगैरह में जाने से पहले या तो बच्चों को साबुन से ठीक से हाथ धोने या ग्लव्स पहनने के निर्देश हैं.
- इन नियमों को सभी स्कूलों ने कहीं कुछ ज्यादा और कहीं कुछ कम करके लागू किया हुआ है पर सबका लक्ष्य एक ही है कि बच्चों को इस महामारी से बचाया जा सके और ऑफलाइन क्लासेस में इस बार कोई बाधा न आए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI