सरकार ने जिनके ऊपर कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए नियमों के पालन की जिम्मेदारी सौंपी है जब वही उस नियमों को तोड़ें तो उनपर कार्यवाही कौन करेगा? कुशीनगर के कप्तानगंज एसडीएम ने 16 अगस्त को अपने जन्मदिन की पार्टी धूमधाम से मनाई. तहसील परिसर में स्थित सरकारी आवास को बकायदे गुब्बारे और लाइट के झालरों से सजाया गया था. इस जन्मदिन की पार्टी में सैकड़ों लोग मौजूद थे. सबसे अहम बात यह है कि जनपद में धारा 144 लागू है और कोरोना काल मे ऐसे किसी भी पार्टी को मनाने पर रोक लगी है. पार्टी में मौजूद लोग न तो मास्क लगाए हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कर रहे हैं. अब जब बात अपने पर आ गई है तो कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराने लगे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस पार्टी में तहसील के सभी कर्मचारियों के साथ एसओ कप्तानगंज भी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ मौजूद थे. वही एसओ साहब हैं जो दूसरों का सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही करने और बिना मास्क पर घूमने वालों का चालान काटते हैं. खैर "सैंया भये कोतवाल अब डर काहे का".
कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील में तैनात एसडीएम अरविंद कुमार का जन्मदिन 16 अगस्त को था. एसडीएम साहब ने कोरोना के नियमों को दरकिनार करते हुए अपने जन्मदिन की पार्टी बड़े धूमधाम से मनाई. इस पार्टी में तहसील कप्तानगंज के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे. इसके साथ ही थानाध्यक्ष कप्तानगंज संजय मिश्रा भी मौके पर अपने लाव लश्कर के साथ थे. जन्मदिन की पार्टी में डीजे पर डांस भी हुआ और वेज के साथ नानवेज की पार्टी भी खूब हुई. इस बर्थडे पार्टी में सरकारी नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गई. पार्टी में आये किसी लोगों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ. सबसे अहम बात कि कोरोना काल को देखते हुए जनपद में धारा 144 लगाया गया है लेकिन धारा 144 के अनुपालन की जिम्मेदारी एसडीएम साहबान लोगों के सर पर होती है. अब जब इनकी खुद की पार्टी थी तो नियमों को ही ताक पर रखकर जमकर पार्टी मनाई गई.
इस सम्बंध में एसडीएम अरविंद कुमार ने अपना पक्ष देने से मना कर दिया. अरविंद कुमार ने बस इतना कहा कि जन्मदिन की छोटी सी पार्टी मनाई गई थी. दूसरों का सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के घूमने पर चालान करने वाले थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने भी कुछ भी बोलने से मना कर दिया. डीएम और एडीएम दोनों ने बाइट देने से मना कर दिया.