लखनऊ. कानपुर के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथी शशिकांत की पत्नी और मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में शशिकांत की मां कई खुलासे कर रही हैं. वायरल वीडियो में उन्होंने बताया कि विकास के भाई अमर दुबे की शादी में चौबेपुर थाने के पूर्व एसओ विनय तिवारी और एसआई केके शर्मा भी आए थे. उनका कहना है कि विनय तिवारी ने ही अपने साथी पुलिसकर्मियों की हत्या करवाई. इस वीडियो में वो बता रही है कि लॉकडाउन मे रोजाना थाने से सरकारी गाड़ी विकास के घर आती थी. गाड़ी में सभी पुलिसकर्मियों के लिए खाने-पीने का सामान रखा जाता था.


पुलिस की गिरफ्त में है शशिकांत
गौरतलब है कि विकास दुबे के साथी शशिकांत को पुलिस ने 14 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. बिकरू कांड के बाद शशिकांत पर 50 हजार का इनाम था. उसकी निशानदेही पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूटी गई पुलिस की एके-47 रायफल व 17 कारतूस और इंसास रायफल व 20 कारतूस बरामद किए गए. पुलिस द्वारा पूछताछ में पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता के साथ विकास दुबे, अमर दुबे, अतुल दुबे, प्रेम कुमार, प्रभात मिश्रा, बउअन, हीरु, शिवम, जिलेदार, रामसिंह. रमेशचन्द्र, गोपाल सैनी, अखिलेश मिश्रा, विपुल , श्यामू बाजपेयी, राजेन्द्र मिश्रा, बालगोविन्द दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री अन्य लोगों का सम्मिलित होना बताया.


लूटा गया असलहा विकास दूबे के मकान में छिपाया गया था
शशिकांत ने बताया कि लूटा गया असलहा उसने अपने और विकास दुबे के मकान में विकास दुबे के कहने पर छिपा दिया था. एडीजी ने बताया कि इसकी निशानदेही पर विकास दुबे के घर से एके-47 व 17 कारतूस और शशिकान्त से घर से इंसास रायफल व 20 अदद कारतूस बरामद किया गया था.


ये भी पढ़ें:



विकास दुबे का सहयोगी शशिकांत गिरफ्तार, पुलिस से लूटी गई एके 47 और इंसास रायफल हुए बरामद


विकास दुबे के साथी शशिकांत ने खोला राज, बताई बिकरू कांड की कहानी