लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. शिवपाल यादव का साफ तौर पर कहना है कि सरकार में भ्रष्टाचार रुक नहीं पा रहा है और नौकरशाही हावी है. शिवपाल यादव ने साफ-साफ कहा कि अगर नौकरशाही के भरोसे यह सरकार चलेगी तो ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी. साथ ही शिवपाल यादव ने ये दावा किया कि 2022 में जो भी सरकार बनेगी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार में शामिल रहेगी.


दरअसल, शिवपाल यादव आज राजधानी में एक अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. इस अस्पताल की एमडी उनकी डॉक्टर बेटी हैं. किसान बिल को लेकर भी शिवपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य मिलना चाहिए. हालांकि, यह समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. आज किसान बिजली की बढ़ी कीमतों, डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी से परेशान हैं.


सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा
शिवपाल यादव ने साफ तौर पर कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सरकार को इस पर लगाम लगानी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरशाही के भरोसे चल रही है. अगर यही स्थिति रही तो यह सरकार आगे सफल नहीं हो पाएगी. शिवपाल यादव ने यह भी दावा किया कि 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार में शामिल रहेगी.


ये भी पढ़ेंः


अयोध्या की रामलीला में अंगद बने मनोज तिवारी, कहा- जिसने रामायण समझ ली वह बीजेपी में ही रहेगा

लखनऊः बीजेपी के 'अच्छे दिन आने वाले हैं' नारे के जवाब में सपा के 'सच्चे दिन आने वाले हैं'