Siddharthnagar Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: सिद्धार्थनगर में दो महिला प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर
यूपी के सिद्धार्थनगर में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है. यहां से बीजेपी ने शीतल सिंह और सपा ने पूजा यादव को मैदान में उतारा है. यहां बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रभारी मंत्री बनाया है.
![Siddharthnagar Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: सिद्धार्थनगर में दो महिला प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर Siddharthnagar Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 Vote Counting Results BJP SP UP Panchayat Election News Siddharthnagar Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: सिद्धार्थनगर में दो महिला प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/a8aac0c67a34dfbb7c80d52301d38eaa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिद्धार्थनगर l यूपी के सिद्धार्थनगर में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है. यहां से बीजेपी ने शीतल सिंह और सपा ने पूजा यादव को मैदान में उतारा है. सिद्धार्थनगर में बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रभारी मंत्री बनाया है. ऐसे में बीजेपी के लिए जीतना जरूरी है. यहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों ने महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
बीजेपी की बात करें तो वार्ड नंबर 32 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गयीं शीतल सिंह ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी. शीतल बांसी तहसील के सेमरहना गांव की रहने वाली हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी की अगर बात करें तो वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं. उनके पति और सपा नेता रामकुमार उर्फ चिकू पर चुनाव से पहले केस दर्ज हुआ है. सिद्धार्थनगर में दो महिला प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है.
जानिए यहां का सियासी गणित
- जिला- सिद्धार्थनगर
- कुल जिला पंचायत सदस्य- 45
- जीत के लिए 23 सदस्यों की जरूरत
- सपा के 15 सदस्य
- बीजेपी के 9 सदस्य
- कांग्रेस के 3 सदस्य
- बीएसपी के 2 सदस्य
- अपना दल (एस) 1 सदस्य
फिलहाल पलड़ा सपा का भारी है लेकिन, देखने वाली बात ये होगी कि ऐन मौके पर कहीं बाजी बीजेपी के हाथ में तो नहीं लग जाती है.
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज
ओम प्रकाश राजभर बोले- असदुद्दीन ओवैसी बन सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री, करना होगा ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)