एक्सप्लोरर
Advertisement
देहरादूनः सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ा, अब फिर से कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन
देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने के लिए एक बार फिर से प्रशासन कमर कस रहा है.
देहरादून। देहरादून में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ख़त्म करने के लिए कई बार प्रयास किए गए. एक बार एक लाख लोगों की मानव श्रंखला भी बनाई गई. जिसके बाद मार्किट से पॉलिथिन काफी हद तक कम हो गई थी. हालांकि, कोरोनाकाल के दौरान वापस लौट रहे नागरिकों को असुविधा ना हो इसी को देखते हुए पॉलिथिन के इस्तेमाल पर कार्रवाई ना करने के आदेश दिये थे. ताकि लोग पॉलिथिन में कोई सामान लेकर आ रहे हैं तो उनपर कोई कार्रवाई ना हो.
कोरोनाकाल में सिंगर यूज प्लास्टिक पर भले ही ढील दी गई थी लेकिन अब अनलॉक के फेज़ में प्लास्टिक का उपयोग फिर से बंद करवाने की बारी है. इसके लिए लेकर नगर निगम ने सरकार से दोबारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है.
फिर से चलेगा अभियान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की एक बार फिर शहर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ख़त्म करने के लिए अभियान की शुरूआत की जाएगी. इसके लिए सरकार से अनुरोध किया गया है कि प्लास्टिक के प्रयोग पर कार्रवाई ना करने की जो छूट दी गई थी, उसे हटाकर फिर से प्लास्टिक प्रतिबंधित किया जाए. मेयर ने कहा कि सरकार के द्वारा ढील हटा देने के बाद नगर निगम फिर से शहरभर में प्लास्टिक यूज़ के खिलाफ अभियान चलाएगा. ये भी पढ़ेंः लखनऊः 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में इन स्थानीय कलाकारों को मिला मौका, जानिए क्या रही भूमिका गाजियाबादः देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, दो कार और कैंटर की भिड़ंत, एक बच्चे की मौत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement