देवघर:  झारखंड के देवघर जिले में रविवार को एक सेप्टिक टैंक के अंदर उतरे छह लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह एक व्यक्ति के घर में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए दो मजदूर इसमें उतरे थे. जब वे नहीं लौटे तो घर के मालिक के दो बेटे टैंक में घुसे.


पुलिस ने बताया कि उन चारों के नहीं लौटने पर घर के मालिक ने शोर मचाया जिसके बाद दो पड़ोसी टैंक के अंदर गए.  पांडेय ने कहा, "सभी छह लोगों की टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने टैंक को खोलकर शवों को बाहर निकाला."


यह भी पढ़ें:


जब शहर से बाहर थे सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती ने महेश भट्ट से की थी 92 मिनट बात, कॉल डिटेल्स में और भी खुलासे