Kisan Andolan : किसान मोर्चा की बैठक खत्म, पांच सदस्यों की कमेटी बनी, सरकार के सामने मांग रखेगी कमेटी
Kisan Andolan : सिंधु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में किसान मोर्चा ने पांच सदस्यों की कमेटी का गणन कर दिया है. जो सरकार के साथ 5 या 6 दिसंबर को बात करेगी.
Kisan Andolan : सिंधु बॉर्डर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सरकार से बातचीत करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जो किसान आंदोलन को लेकर सरकार से बातचीत करेगी. इस कमेटी का जो भी निर्णय होगा वह संयुक्त किसान मोर्चे को मान्य होगा. इस कमेटी के मुख्य सदस्य शिवकुमार कक्का से एबीपी गंगा ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आखिरकार कमेटी कैसे काम करेगी. कमेंटी किन किन मुद्दों पर सरकार से बातचीत करेगी और इस कमेटी में कितने लोग शामिल हैं.
बता दें किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार से बातचीत करने के लिए SKM की जो 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. उसमे बलवीर सिंह राजेवाल, शिव कुमार कक्का, अशोक धावले, युद्धवीर सिंह और गुरु नाम सिंह चढूनी शामिल हैं. यही कमेटी सरकार से बात करेगी और एमएसपी समेत सभी मुद्दों पर सरकार से चर्चा करेंगी. चर्चा करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह कमेटी सरकार का पक्ष रखेगी. इसके बाद यह कमेटी जो भी निर्णय सुनाएगी वो सर्वमान्य होगा.
कमेटी के मुख्य सदस्य ने कही ये बातें
कमेटी के मुख्य सदस्य शिवकुमार कक्का ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि यह कमेटी एमएसपी समेत सभी छह मुद्दों पर सरकार से बात करेगी. जब तक बातचीत सकारात्मक नहीं होती तब तक यह कमेटी कोई फैसला नहीं लेगी. शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार लगातार यह मांग कर रही थी कि संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाए. जिससे सरकार बातचीत कर सकें. उसे एमएसपी की कमेटी से लेकर के सभी जगह शामिल किया जा सके. यही वजह है कि आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में वो पांच सदस्य कमेटी बना दी गई है. जो सरकार से बात करेगी, एमएसपी सहीत कमेटी सभी पहलुओं पर बात कर अपना निर्णय सुनाएगी.
सरकार से चर्चा के बाद फिर होगी बैठक
यह कमेटी संभवत 5 और 6 दिसंबर को सरकार द्वारा नियुक्त किए गए लोगों से बात कर किसानों की मांगों पर चर्चा करेगी. चर्चा में जो भी निकल कर आएगा उसे संयुक्त किसान मोर्चा की 7 दिसंबर को होने वाली बैठक में अवगत कराएगी. ताकि यह तय हो सके कि किसान आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी.
ये भी पढ़ें-
Kisan Andolan : बैठक से पहले राकेश टिकैत की एबीपी गंगा से आंदोलन खत्म करने पर कही ये बड़ी बात
Singhu Border: किसानों की होगी घर वापसी या जारी रहेगा आंदोलन ?