जम्मू और कश्मीर के खूबसूरत शहरों में से एक सोनमर्ग है. ये चारों तरफ से बर्फ से घिरा हुआ है. सोनमर्ग को झीलों का घर कहा जाता है यहां गंगाबल झील, विशनसर झील, कृष्णसर झील और गदासर झील समेत कई अन्य प्रमुख झीलें हैं. समुद्र तल से सोनमर्ग की ऊंचाई 2,740 मीटर है. 


सोनमर्ग शब्द का शाब्दिक अर्थ 'सोने का मैदान' है. यहां से हिमालय की खूबसूरत वादियां दिखाई देती हैं. वसंत के मौसम में सोनमर्ग फूलों से ढंक जाता है. ट्रेकिंग के शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान खास है. अमरनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का सोनमर्ग प्रारंभिक बिंदु है. अगर आप भी सोनमर्ग के खूबसूरत वादियों में जाने का प्लान बना रहे है तो ये स्टोरी आपके बहुत काम आएगी आज हम आपको बताने जा रहे है कि सोनमर्ग कैसे जाए.


ट्रेन से कैसे जाएं सोनमर्ग


सोनमर्ग के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है. सोनमर्ग के इसकी दूरी तकरीबन 262 किलोमीटर है. यहां से सोनमर्ग जाने के लिए पहले बस या कैब के माध्यम से श्रीनगर जाना होगा और यहां से आपको सोनमर्ग के लिए बस या कैब मिल जाएगा. 




सड़क माध्यम से कैसे पहुंचे सोनमर्ग


दिल्ली से सोनमर्ग की दूरी तकरीबन 900 किलोमीटर है. यहां से सोनमर्ग के लिए कैब या बस मिल जाएगी. वही श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी 80 किलोमीटर है. श्रीनगर से बस और कैब सोनमर्ग के लिए जाती रहती है.


फ्लाइट के जरिए कैसे जाएं सोनमर्ग


सोनमर्ग के निकटतम एयरपोर्ट श्रीनगर है. देश के विभिन्न बड़े शहरों से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट्स है. हालांकि श्रीनगर से सोनमर्ग जाने के लिए आपको बस या कैब करना पड़ेगा क्योंकि इसके आगे रेलवे मार्ग नहीं है. 


राजधानी दिल्ली से कैसे पहुंचे सोनमर्ग


दिल्ली से सोनमर्ग के लिए सीधी बसें उपलब्ध हैं. इसके अलावा श्रीनगर तक सीधी फ्लाइट्स भी है. हालांकि श्रीनगर के बाद आपको सोनमर्ग जाने के लिए सड़क परिवहन का सहारा लेना पड़ेगा. यदि आप दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से सोनमर्ग जाना चाहते है तो आपको पहले जम्मू तवी जाना होगा और यहां से बस या कैब के माध्यम से सोनमर्ग पहुंच सकते हैं. 


जम्मू से सोनमर्ग


अगर आप वैष्णो देवी, कटरा से सोनमर्ग जाना चाहते हैं तो यहां से आप दो तरीके से जा सोनमर्ग जा सकते है पहला कि यहां से आप सीधे सोनमर्ग बस या कैब से जाएं और दूसरा फ्लाइट से पहले श्रीनगर जाएं और यहां से बस या कैब के माध्यम से सोनमर्ग पहुंचें. श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी तकरीबन 79 किलोमीटर है.


यह भी पढ़ें


SVU Bihar: रिश्वतखोरी या आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैसे करेंगे शिकायत? देख लें नंबर और सही जानकारी


Snowfall in Badrinath Dham: उत्तराखंड के बद्रीनाथ में जमकर बर्फबारी, जम गई बर्फ की मोटी परतें