Delhi: भरोसेमंद और बेहतर तालमेल के लिए AIIMS का फैसला, संस्थान के कर्मचारी करेंगे Sandesh App इस्तेमाल
States Breaking Live: यूपी में एक ओर जहां हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है वहीं राजस्थान में बिपरजॉय का कहर जारी है. यहां पढ़िए, दिल्ली, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों की बड़ी खबरें
LIVE
Background
States Breaking Live Updates: गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस ने पहली बार रथयात्रा में पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है और किसी भी अवैध ड्रोन को आने से रोकने के लिए ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया जा रहा है.
वहीं अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय के असर से राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश होने के कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गई.एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार और बुधवार को होने वाला बूंदी , कोटा , झालावाड़ और दौसा का अपना दौरा रद्द कर दिया है.
दूसरी ओर यूपी में हीटवेव का असर जारी है. बलिया जिला अस्पताल में भर्ती 11 और मरीजों की सोमवार को मौत हो गयी. इसके साथ ही पिछले पांच दिनों में इस अस्पताल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है. बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) जयंत कुमार ने कहा, 'पिछले 24 घंटों में कुल 178 नये रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 11 की मौत हो गई है. जिनकी मौत हुई है वे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे.'
उधर, देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पिछले 48 घंटे में दिल्ली के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
इसके अलावा शिवसेना स्थापना दिवस समारोह पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज हम यहां शिवसेना स्थापना दिवस मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं. मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने पिछले साल एक क्रांति शुरू की थी. हमने एक साल पहले जो किया था, उसे करने के लिए टाइगर के साहस की जरूरत है. सीएम बनने के बाद मैं नहीं बदला हूं."