आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को 38 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2103 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 36 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक जिले में 1694 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 297 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आगरा में कोरोना संक्रमण की वजह से 101 लोगों की मौत हुई है. आगरा में 64469 नमूनों की जांच की गई है. जिले में लोगों के ठीक होने की दर 80.73 प्रतिशत है जबकि इस समय 121 निषिद्ध क्षेत्र हैं.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले रविवार को 4687 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में अब तक इस वायरस से 2069 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक नजर अगस्त माहीने में आगरा के कोरोना ग्राफ पर
01 अगस्त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक.
02 अगस्त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक.
03 अगस्त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक.
04 अगस्त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक.
05 अगस्त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक.
06 अगस्त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।
07 अगस्त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक.
08 अगस्त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक.
09 अगस्त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक.
यह भी पढ़ें: