Surat News: सूरत में इंसानियत हुई शर्मसार, बाप ने बेटी के साथ 8 घंटो में दो बार किया रेप
Surat News: सूरत के सलाबतपुरा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ दो बार रेप किया है.
Surat News: सूरत के सलाबतपुरा इलाके से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यहां एक पिता ने ही अपनी 14 साल की बेटी के साथ 8 घंटे में दो बार दुष्कर्म किया और 13 साल की बेटी से छेड़छाड़ की.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. सलाबतपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने परिवार के साथ मान दरवाजा इलाके में रहता है. परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी 14 साल की और दूसरी 13 साल की है.
बेटी ने की थी मां से शिकायत
बता दें कि कई महीनों से आरोपी पिता अपनी बेटियों के साथ रेप कर रहा है. इस बात की शिकायत दोनों ने अपनी मां से भी की थी. लेकिन मां ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और अपने पति को दोबारा ऐसा न करने की सलाह दी. वहीं अब 2 दिन पहले आरोपी अपनी बेटी को एक दरगाह पर ले गया और रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की.
8 घंटे में दो बार किया बेटी से रेप
इतना ही नहीं पिता रात फिर आरोपी ने दोबारा यही हरकत की. आरोपी ने 14 साल की बेटी का 8 घंटो में दो बार रेप किया. जिसके बाद सुबह बेटी ने मां से शिकायत की. इश बार मां ने अपनी दोनों बेटियों के साथ जाकर थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
‘शी टीम’ ने दी जानकारी
वहीं सलाबतपुरा शी टीम इंस्पेक्टर एम.वी. किकानी के मार्गदर्शन में स्कूलों में गुड टच-बेड टच की जानकारी दी जाती है. दिवाली की छुट्टी से पहले शी टीम ने पीड़ित बच्ची के स्कूल में भी गुड टच-बैड टच के बारे में बताया था. पुलिस ने इसमें बताया कि, "जब कोई आपको बिस्तर पर छूता है, भले ही आप घर पर किसी को न बताएं, तो आप पुलिस को जरूर बताएंगे." तभी बच्ची ने पुलिस को बताया कि, उसने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म-छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. ये सुनकर पुलिस कर्मी भी दंग रह गए.
ये भी पढ़ें-