चेन्नई: तमिलनाडु बीजेपी ने कुख्यात अपराधी रहे चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी, दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के संबंधियों और कई फिल्मी हस्तियों को बुधवार को राज्य की कार्यकारी समिति और अलग-अलग सेल में पदों पर नियुक्त किया. तमिलनाडु में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बीजेपी ने ये कदम उठाए हैं.


रानी को बनाया गया युवा इकाई का उपाध्यक्ष


पार्टी की ओर से चेन्नई में जारी एक बयान में घोषणा की गई कि इसी साल पार्टी में शामिल होने वाली रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रानी ने फरवरी 2020 में बीजेपी ज्वाइन की थी.


विद्या के पिता वीरप्पन ने कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अपना आतंक फैलाया हुआ था. तस्करी के साथ ही वीरप्पन ने मशहूर कन्नड़ एक्टर राजकुमार को भी किडनैप किया था. कई सालों की कोशिशों के बाद 2004 में तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था.


तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में इसी साल मार्च में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले एल मुरुगन राज्य में पार्टी को विस्तार देना चाहते हैं. इसी के तहत ये नियुक्तियां की गई हैं.


फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी जिम्मेदारी


इसके अलावा 2017 में पार्टी में शामिल हुए एआईएडीएमके के संस्थापक रामचंद्रन की दत्तक पुत्री गीता और एमसी चक्रपाणि (रामचंद्रन के भाई) के पोते आर प्रवीण तथा अभिनेत्री राधा रवि को पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.


वहीं एक्टर विजय राजा और डाइरेक्टर कस्तूरी राजा को कार्यकारी समिति में विशेषक आयोजक के तौर पर नियुक्त किया है. कस्तूरी राजा, तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के पिता हैं.


ये भी पढ़ें


Weather Updates: देश में बारिश-बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत, गुजरात-मुंबई के लिए ‘रेड अलर्ट’


गड़बड़ी के आरोपों के बाद सीएम ममता की सफाई- अम्फान प्रभावित 99 फीसदी क्षेत्रों में लोगों को मिला मुआवजा