UP Today News: उत्तर प्रदेश में दो लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल के पानी का कनेक्शन प्रदान किया गया है. पानी की किल्लत का सामना कर रहे बुंदेलखंड क्षेत्र में औसतन 90 प्रतिशत घरों में नल से जल का कनेक्शन दिया जा चुका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम जल शक्ति मंत्रालय के समक्ष एक प्रस्तुति दी जिसमें ये निष्कर्ष साझा किए गए. प्रस्तुतीकरण के अनुसार, सोमवार तक 'हर घर नल से जल' योजना के तहत 2,23,86,760 ग्रामीण परिवारों (84.19 प्रतिशत) को नल से जल के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं.


90 प्रतिशत से अधिक घरों को नल के पानी का कनेक्शन


जल जीवन मिशन का लक्ष्य इस साल तक देश के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल का कनेक्शन उपलब्ध कराना है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक लगभग 77.55 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं. राज्य सरकार के अनुसार, बुंदेलखंड के सभी जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक घरों को नल के पानी का कनेक्शन दिया गया है.


बुंदेलखंड क्षेत्र में, महोबा जिले में सबसे ज्यादा 99.64 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। इसके बाद ललितपुर जिले में 99.4 फीसदी, बांदा में 99.1 प्रतिशत, झांसी में 98.92 फीसदी, चित्रकूट में 98.76 प्रतिशत, हमीरपुर में 98.75 फीसदी और जालौन जिले में 94.37 प्रतिशत घरों में नल से जल के कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं.


''पानी की हर एक बूंद कीमती''


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जल संरक्षण के महत्व के बारे में ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पानी की हर एक बूंद कीमती है और इसे बचाया जाना चाहिए.


77.11 फीसदी घरों में नल से जल के कनेक्शन


केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार को जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक अलग अभियान शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया. नमामि गंगे और ग्रामीण पेयजल विभाग के प्रधान सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने विंध्य क्षेत्र के भी आंकड़े साझा किए. विंध्य क्षेत्र में, मिर्जापुर में 97.43 प्रतिशत और सोनभद्र में 77.11 फीसदी घरों में नल से जल के कनेक्शन दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Bareilly News: 'किसी को भी शांति व्यवस्था के साथ शरारत...', तौकीर रजा के बयान पर एसएसपी ने दी चेतावनी