तेजप्रताप यादव का दावा- JDU के कई विधायक हमारे संपर्क में, चार से पांच दिनों में RJD में होंगे शामिल
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि चंद्रिका राय को लेकर कहा कि उनके जेडीयू में शामिल होने से पार्टी को कुछ नहीं मिलने जा रहा है.
![तेजप्रताप यादव का दावा- JDU के कई विधायक हमारे संपर्क में, चार से पांच दिनों में RJD में होंगे शामिल Tej Pratap Yadav claims many JDU MLAs are in touch with us and will join RJD तेजप्रताप यादव का दावा- JDU के कई विधायक हमारे संपर्क में, चार से पांच दिनों में RJD में होंगे शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/30181520/tejpratap.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव कब होंगे इसको लेकर अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है लेकिन सियासत ने जोर पकड़ लिया. नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू में शामिल हो गए. इसमें आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव के समधी चंद्रिका राय का नाम भी शामिल है.
अब बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने दावा किया है कि जेडीयू के कई विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और चार से पांच दिनों में वे पार्टी ज्वाइन कर लेंगे.
चंद्रिका राय का जिक्र करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, “चंद्रिका राय के शामिल होने से जेडीयू को कुछ नहीं मिलने जा रहा है. वास्तव में, जेडीयू के के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और हम लोग चार से पांच दिनों के भीतर उनके आरजेडी में शामिल होने की खबर देंगे.” जब तेजप्रताप यादव से उनके ससुर चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने के लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में ये बातें कही.
JD(U) won't gain anything from Chandrika Rai joining their party. In fact, many JD(U) MLAs are in touch with us & we will give you news of them joining RJD within 4-5 days: RJD Leader Tej Pratap Yadav on RJD MLA & his father-in-law Chandrika Rai joining JD(U) recently pic.twitter.com/1tSD1vw83l
— ANI (@ANI) August 21, 2020
बता दें कि गुरुवार को चंद्रिका राय के अलावा आरजेडी के दो विधायक फराज फातमी और जयवर्धन यादव जेडीयू में शामिल हो गए. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तीनों को पार्टी सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू, आरजेडी के एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को तोड़ने की कोशिश में लगी है. चंद्रिका राय आरजेडी से लंबे समय से नाराज चल रहे थे. जेडीयू में शामिल होने का एलान उन्होंने बहुत पहले ही कर दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)