गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बहुचर्चित कारोबारी रामाश्रय सिंह हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी लिए पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठी मृतक कारोबारी की पत्नी सुनीता सिंह से मिलने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. तेजस्वी ने महिला की हालत को देख जूस पिलाकर अनशन तोड़वाते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.


तेजस्वी यादव ने कहा कि कारोबारी की हत्याकांड में फरार अपराधियों में राजू सिंह और बृजकिशोर सिंह का जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और जेल में बंद उनके बड़े भाई बाहुबली सतीश पांडेय से क्या संबंध है, यह किसी से छिपा नहीं है.


तेजस्वी ने कहा कि हम चाहते हैं कि स्थिति न बिगड़े. जल्द से जल्द विधायक पप्पू पांडेय, राजू सिंह और बृजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय को नीतीश कुमार से शक्ति मिलती है. जबकि नीतीश कुमार कहते हैं कि न किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं.


तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज मेरा गृह जिला है. यहां इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है. आज गोपालगंज में कानून का राज नहीं, बल्कि गुंडाराज कायम हो गया है. यह सब जानते हैं कि जिले के अंदर इस तरह की घटनाओं के पीछे किसका हाथ है. सभी घटनाओं के पीछे जेडीयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय का हाथ है. उन्होंने कहा कि हम भी इस लड़ाई को सदन से लेकर और सड़क तक लड़ते रहेंगे. उन्होंने मृतक कारोबारी की पत्नी से राखी भी बंधवाई और इंसाफ दिलाने का वादा किया.


गौरतलब है कि 13 जून 2019 को भोरे थाने के बासुदेवा गांव में पेट्रोल पंप व कोल्ड स्टोरेज के कारोबारी रामाश्रय सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें पुलिस पांच लोगों को जेल भेज चुकी है. फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पत्नी सुनीता देवी पांच दिनों से भोरे में अनशन पर बैठी थी.


यह भी पढ़ें:


विकास दुबे का अंतिम संस्कार किया गया, पत्नी और बेटा समेत रिश्तेदार रहे मौजूद