तेलंगानाः रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू अधिकारी के घर ACB का छापा, 1.1 करोड़ कैश के साथ किया गिरफ्तार
एसीबी ने 1.1 करोड़ रुपये कैश के अलावा करीब 28 लाख रुपये तक कैश और सोना भी बरामद किया है. इसके अलावा घर में तलाशी के दौरान जमीन से जुड़े कुछ कागजात भी जब्त किए हैं.
हैदराबादः तेलंगाना में एक रेवेन्यू अधिकारी के घर से इतनी बड़ी रकम मिली, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. राज्य के मेडचल-मल्कजगिरी जिले में रहने वाले एक स्थानीय राजस्व अधिकारी के घर से छापे में 1.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है. ये रकम राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी में मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है. एसीबी ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
एस राव नगर में रहने वाले मंडल अधिकारी ईबी राजू, जिले में कीसरा क्षेत्र के इनचार्ज हैं. एसीबी ने उन्हें अपने घर में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर लिया. इस दौरान उनके साथ 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जमीनी विवाद सुलझाने के लिए मांगी 2 करोड़ की रिश्वत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसीबी ने 1.1 करोड़ रुपये कैश के अलावा करीब 28 लाख रुपये तक कैश और सोना भी बरामद किया है. इसके अलावा घर में तलाशी के दौरान जमीन से जुड़े कुछ कागजात भी जब्त किए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाली करीब 28 एकड़ जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस रिश्वत के लेन-देन के दौरान ही एसीबी ने छापा मारा और ईबी राजू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए अन्य तीन लोगों में से एक ग्रामीण अधिकारी है, जबकि बाकी दो रियल एस्टेट एजेंट हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीन को लेकर PM ने दिया भरोसा, ट्रायल सफल होते ही उपलब्ध हो जाएगी
लाल किले की सुरक्षा में तैनात था एंटी ड्रोन सिस्टम, विशेष इंतजामों के साथ हुआ PM मोदी का भाषण