मुंबई: मॉनसून आने के साथ ही मुंबई में इन दिनों ज़ोरदार बारिश हो रही है. ऐसे में खुले नालों और गहरे गड्ढों से आम लोगों, खास कर छोटे बच्चों को बड़ा खतरा है. इसे देखते हुए गोरेगांव इलाके में बीएमसी ने पोस्टर लगा दिया है, जिसमें साफ लिखा गया है, "नागरिको को आगाह किया जाता है कि वो अपने परिवार के छोटे बच्चों, नेत्रहीन या दिव्यांग पर ध्यान दें. यदि कोई अपने लापरवाही के चलते नाले में गिरता है तो इसमें बीएमसी की जवाबदेही नहीं होगी.''
बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने इस तरह के कई पोस्टर्स मुंबई के गोरेगांव पूर्वस्थित अंबेडकर नगर में लगाए हैं. बता दें ये वही इलाका है, जहां साल 2019 में तीन साल का दिव्यांश भारी बारिश के चलते घर के बाहर मौजूद खुले नाले में बह गया था, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
महानगरपालिका की ओर से जगह जगह लगाए गए पोस्टर्स ने फिर से एक साल पुराने हादसे को ताजा कर दिया है. काम करने की बजाए अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए इस तरह के पोस्टर्स लगाए हैं, जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें:
भारत-चीन के बीच 14 घंटे चली कोर कमांडर स्तर की बैठक, कल नतीजा आने से पहले जानिए क्या-क्या बातचीत हुई
दुनियाभर में कोरोना की दो दर्जन वैक्सीन पर चल रहा काम, अमेरिका में परीक्षण आखिरी चरण में