उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए सभी सचिवों को मंत्रियों के द्धारा बुलाई जाने वाली बैठकों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है. आदेश में सचिवों को निर्देश दिए गए है कि यदि वह किसी कारण वश बैठक में शामिल नही हो पा रहे है तो वह उसकी जानकारी मंत्री को दे दे. ओम प्रकाश का कहना है ऐसा करने प्रदेश में परिवर्तन देखने को मिलेगा,क्योंकि कई बार बैठकों में सचिवों के शामिल न होने से समीक्षा नहीं हो पाती है.
मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करना सचिवालय में लोक निर्माण अनुभाग 1 को महंगा पड़ गया,जी हां 14 माह पहले मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में एक अधीक्षण अभियंता और एक अधिशासी अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए थे,जिससे लोक निर्माण अनुभाग 1 के द्धारा अम्ल में नहीं लाया गया, जिसके बाद उत्तराखंड शासन ने पूरे अनुभाग को ही बदल दिया है वहीं मुख्यसचिव का कहना है कि यह बाकियों के लिए एक संदेश है कि वह कार्यप्रणाली में सुधार लाएं.
केदारनाथ धाम में चले रहे पुनर्निमार्ण के फस्ट फेस के कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे कर लिए जाएंगे, जिन्मे कुछ कार्य पूरे हो भी चुके है. वहीं कुछ बड़े कार्य को करने के लिए एयर फोर्स के बड़े विमानों के जरिए केदारनाथ धाम में हैवी समान उतारा जाएंगा. जिसके लिए केदार नाथ धाम में बने हैली पैड का विस्तार किया जाएगा. जिससे केदारनाथ धाम में बडे विमानों को उतार जा सके. यहां तक बड़े मिर्नाण कार्यां में शंकराचार्य की मूर्ति को भी केदारनाथ धाम में उतारा जाना है.