दिवाली पूजा के समय बहुत सी सामग्रियों की जरूरत पड़ती है. इनमें से अधिकतर सामग्रियां ऐसी होती हैं जो हर तरह की पूजा में लगती हैं. जैसे फूल, दीपक, रोली, अक्षत, सिंदूर, प्रसाद वगैरह. लेकिन बात जब लक्ष्मी पूजा की होती है तो कुछ चीजों का विशेष महत्व बताया गया है.


ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी पूजा में ये वस्तुएं रखने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और याचक का घर धन और धान्य से भर जाता है. आप भी इस दिवाली पर जब पूजा सामग्री लेने जाएं तो ये सामग्रियां जरूर खरीदें.


लक्ष्मी पूजा के लिए जरूर सामग्री –



  • कमल का फूल और कमल गट्टा मां को विशेष प्रिय हैं, इन्हें पूजा में जरूर चढ़ाएं.

  • कैथा भी लक्ष्मी पूजा के लिए जरूरी माना जाता है.

  • दीवाली पूजा में दूब जरूर रखें, ये गणेश जी को विशेष प्रिय है.

  • अमरख और इमली भी इस पूजा में चढ़ाना शुभ मानते हैं.

  • गन्ने के बिना ये पूजा पूरी नहीं होती. गन्ना मां लक्ष्मी को जरूर चढ़ाया जाता है.

  • पूजा के लिए कोई भी फल लें लेकिन शरीफा लेना न भूलें. माता लक्ष्मी का प्रिय फल है शरीफा.

  • खील, लइया, बताशे, खिलौने, चूड़ा थोड़ी मात्रा में पूजा में जरूर रखें.

  • घी का दीपक जलाएं और कोशिश करें कि गाय के घी से दीपक जलाएं.

  • ऐसे तो पूजा में कोई भी फूल चढ़ा सकते हैं लेकिन माता लक्ष्मी को लाल कनेर का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है.

  • इसके अलावा काले तिल, केसर, चमेली, इत्र, धनिया के बीज, नारियल भी पूजा में रखें.


यह भी पढ़ें:


Diwali Rangoli Decoration Tips: इस दीवाली अपनी रंगोली को बनाएं और खास, ट्राय करें ये डेकोरेशन टिप्स 


Goverdhan Pooja: दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर बनने वाली अन्नकूट की सब्जी को खास बनाने के टिप्स, देखें यहां