Chhattisgarh News: आज पूरे दुनिया मे नौवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पुरे भारत में भी लोगो ने योग किया. छत्तीसगढ़ में भी हजारों लोगों में योग को लेकर उत्साह देखने को मिला. राजनेता से लेकर अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किये. छत्तीसगढ़ में भी सभी राजनीतिक पार्टियों नेता, मंत्री, सांसद, विधायक सहित हजारों लोगों ने सुबह से ही योग करते नजर आ रहे हैं. इधर दुर्ग जिला गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, सांसद विजय बघेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने भी योगा किया.


मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर अधिकारी और हजारों आम लोगों ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुर्ग में हर साल की तरह इस साल भी हजारों लोगों ने योगा किया. दुर्ग जिला में मुख्य आयोजन पदमनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी कर्मचारी सहित हजारों लोगों ने दुर्ग के अलग- अलग स्थानों पर योगा किये.    


जानिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगो को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुवे कहा कि हम सब अपने दिनचर्या में योग अपनाना चाहिए. हमारी भारतीय संस्कृति, हमारी पुरानी जीवन शैली है जिसमे हम सुबह से लेकर रात तक जो भी काम करते थे. एक प्रकार से योग से जुड़ा हुआ होता था. चाहे खेत खलिहान जा रहे है झुक रहे है प्रणाम कर रहे है ये सारी शैली हमारी जीवन मे योग से जुड़ी हुई रहती थी. लेकिन वर्तमान में हमारी जीवनशैली बदल चुकी है. इसलिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना बहुत जरूरी हो गए है. ताम्रध्वज साहू सभी लोगो अपील किया है कि रोजाना योग करे और निरोग रहे.


सांसद विजय बघेल ने कहा योग करें और रहे निरोग
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया और पूरे दुनिया में योगा को एक महत्वपूर्ण स्थान मिला. जिसकी वजह से पिछले 9 सालों से पूरे दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. बाबा रामदेव ने योगा को इस स्तर पर पहुंचाया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में अब पूरे दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग हमारे ऋषि-मुनियों का देन है यही कारण है कि उस जमाने के ऋषि मुनि कई सालों तक जीवित रहते थे. इसलिए योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इसे हमें अपनाना चाहिए. रोजाना योग करना चाहिए जिससे हम योग करके निरोग रह सकते हैं.


यह भी पढे़: CM भूपेश बघेल 21 जून को 21 हजार लोगों के साथ करेंगे योग, रायपुर में तैयारी