Tikri Border: हरियाणा सरकार पिछले कुछ दिनों से टिकरी बॉर्डर को खुलवाने की कोशिशें कर रही है. सामने आई जानकारी के मुताबिक टिकरी बॉर्डर को किसानों ने नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस ने बंद कर रखा है. हरियाणा सरकार के अधिकारी टिकरी बॉर्डर को खुलवाने के लिए अब दिल्ली पुलिस से बात करेंगे. 


हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को टिकरी बॉर्डर का दौरा किया. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले 11 महीने से बंद दिल्ली-रोहतक हाईवे की एक साइड को जल्द ही खोला जा सकता है. इससे पहले हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से बात की.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ''हरियाणा सरकार के अधिकारी टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे थे. अधिकारियों ने पाया कि दिल्ली पुलिस की ओर से टिकरी बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग की गई है. अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली पुलिस से रोड़ के दोनों साइड की एक-एक लाइन खोलने के लिए बात की जाएगी.''


क्या किसानों ने बंद किया है रास्ता?


किसानों ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में खराब पानी, बिजली की कम सप्लाई और सफाई का मुद्दा उठाया. किसानों का कहना है टिकरी बॉर्डर पर साफ पानी और सफाई का प्रबंध नहीं करवाया जा रहा है. 


अधिकारियों ने हालांकि स्वीकार किया है कि रास्ता बंद होने के लिए किसान जिम्मेदार नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि चूंकि रास्ता दिल्ली पुलिस की ओर से बंद है इसलिए अब रास्ता खुलवाने की जिम्मेदारी राज्य की है.


Aroosa Alam Row: अरूसा आलम और कैप्टन अमरिंदर के बीच फ्रेंड, गर्लफ्रेंड या पति-पत्नि, क्या रिश्ता है? जानिए- अरूसा की जुबानी