Deepawali 2021 in Shirdi Sai Mandir: आज शिरडी मंदिर में होगी दीवाली की भव्य पूजा, यहां जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
इस बार शिरडी के साईं मंदिर में होगी दीवाली की भव्य पूजा, भक्तों को दर्शन की भी है अनुमति बस इन बातों का रखना होगा ख्याल.

कोरोना काल के बाद इस बार की दीवाली कई मायनों में खास है. पिछले दो सालों में कोरोना ने बहुत से त्योहारों का रंग फीका कर दिया था. इस कारण सभी बड़े मंदिरों में दर्शन की भी मनाही थी और पूजा कार्यक्रम में भी पब्लिक की आवाजाही पर पाबंदी थी. हालांकि इस बार त्योहारों पर काफी छूट दी गई है.
इसी क्रम में शिरडी के साईं मंदिर में आज दीपावली के मौके पर भव्य पूजा का आयोजन होगा. इस दौरन भक्तों के दर्शन को कुछ देर के लिए रोका जाएगा लेकिन बाकी समय वे दर्शन कर सकेंगे.
संध्याकाल होगी पूजा –
साईं संस्थान की परंपरा के हिसाब से ही मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी. इस दौरान गर्भ गृह में रखी मूर्ती की पूजा होगी. पूजा का समय शाम 5 से 6 का है. साईं बाबा समाधि मंदिर के गर्भ गृह में लक्ष्मी पूजा होगी. इस मौके पर परंपरानुसार बाकी भगवान भी पूजे जाएंगे.
इस समय जब पूजा होगी तो दर्शन का कार्यक्रम रोक दिया जाएगा. भक्त पूजा होने के बाद फिर से साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं.
कोरोना नियमों का करना होगा पालन –
दीपावली के मौके पर मंदिर में पूजा का आयोजन किया जा रहा है और भक्तों के लिए दर्शन की भी सुविधा दी जा रही है लेकिन इस मौके पर सभी को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. इस समय सभी को मास्क लगाना होगा और एक-दूसरे से दूरी भी बनाकर रखनी होगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां हर साल दीपावली पर पूजा आयोजित की जाती थी जिसे लेकर भक्तों में खासा उत्साह होता था. लेकिन कोरोना के कारण पूजा कार्यक्रम नहीं हो पाता था. आज भक्त शाम को पौने सात बजे के बाद से दर्शन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Diwali Rangoli Decoration Tips: इस दीवाली अपनी रंगोली को बनाएं और खास, ट्राय करें ये डेकोरेशन टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

