फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों में अब परिणामों का इंतजार है. वोटिंग के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. इसी सिलसिले में फिरोजाबाद की टूंडला सीट के लिए हुई वोटिंग के नतीजे भी 10 तारीख को घोषित होंगे. करीब 40 राउंड की गिनती के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. टूंडला मंडी परिषद में मतों की गणना होगी.
जानकारी के मुताबिक हर राउंड में 14 ईवीएम के मतों की गणना होगी. इस मतगणना में 76 कर्मचारियों को सहायक निदेशक श्री कृष्ण शर्मा ने मतगणना से जुड़ी पूरी जानकारी दे दी है. सभी मतगणना कर्मियों को उनके परिचय पत्र भी दे दिये गए हैं. मतगणना टूंडला मंडी परिषद में होगी. सभी कर्मचारियों को मतगणना के दिन समय से पहुंचने के आदेश दे दिए हैं.
टूंडला में त्रिकोणीय मुकाबला
पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 3 अतिरिक्त टीमें अलग से गठित की गई हैं. बता दें कि फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. यहां समाजवादी पार्टी से महाराज सिंह धनगर चुनाव लड़े हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से संजीव चक को उम्मीदवार बनाया गया था. इसके अलावा बीजेपी ने प्रेम पाल सिंह घनगर को टिकट दिया था. रोचक बात ये है कि तीनों में एक भी प्रत्याशी टूंडला में नहीं रहता है. सपा और बसपा प्रत्याशी आगरा तो बीजेपी के प्रत्याशी एटा के रहने वाले हैं. माना जा रहा है कि टूंडला सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है.
ये भी पढ़ेंः
मेरठ में जहरीली होती जा रही है हवा, AQI 756 तक पहुंचा
बिकरू कांडः एसआईटी की रिपोर्ट में बड़े-बड़े खुलासे, पुलिस और गैंगस्टर का गठजोड़ उजागर