Watch: जबलपुर के ट्रांसजेंडर भी सीख रहे अनुलोम-विलोम, Yoga Day पर उपराष्ट्रपति के सामने करेंगे योगाभ्यास
International Yoga Day: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
जबलपुर: दूसरों की खुशियों में चार चांद लगाने वाले किन्नर समुदाय (Transgender Community) के सदस्य भी इन दिनों योग के विभिन्न आसनों को सीख रहे हैं. सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम अब उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं. दरअसल, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम (National Level Event) में अपनी भागीदारी निभाएंगे.
यहां बताते चलें कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
सुबह 6 बजे से 7.45 बजे तक गैरिसन ग्राउंड में आयोजित इस मेगा इवेंट में राज्य के गवर्नर मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न समुदाय के 15 हजार लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे. वैसे पूरे शहर में इस दिन डेढ़ लाख लोगों के योगासन करने का अनुमान है.
किन्नर समुदाय के सदस्य सीख रहे योग
इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन जहां खासी तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं अलग-अलग वर्गों से भी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. इसी क्रम में एक अलग तस्वीर और संदेश देते हुए किन्नर समुदाय के सदस्य लगभग 15 दिनों से योग के अलग-अलग आसनों को सीख रहे हैं.
इसके लिए विशेष रुप से बिहार से एक प्रशिक्षक बुलाया गया है. सभी किन्नरों को योगाभ्यास के साथ-साथ सूर्य नमस्कार और किस योगासन के करने से कौन सी बीमारी से निजात मिलेगी, इसकी भी बारीक जानकारियां दी जा रही हैं.
नाच गाकर दूसरों के खुशियों में शामिल होने वाला किन्नर समाज अब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास में सहयोग करने जा रहा है.
योगाभ्यास कर रही किन्नर काजल का मानना है कि उनके लिए यह मौका बेहद गौरवशाली है, जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वह उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में योग के आसनों को करेंगे. किन्नर राधिका का कहना है कि जबलपुर के लिए गौरव की बात है कि उसे राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन की मेजबानी मिली है. अब हमारा भी कर्तव्य है कि इस आयोजन को सफल बनाएं.
इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: कमलनाथ ने MP पुलिस को दी चेतावनी, बोले- 'वर्दी की इज्जत करना सीख लें वरना...'