नई दिल्ली: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र तुषार सिंह ने शत प्रतिशत नंबर लाकर इतिहास रच दिया है. तुषार के पास आर्ट्स स्ट्रीम के तहत इंग्लिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस,भूगोल और फिजिकल एजुकेशन जैसे विषय थे. बता दें लखनऊ की दिव्यांशी जैन को भी इस बार 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल हुए हैं.
सीबीएसई ने इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो रद्द किए गए शेष पेपरों के मार्क्स उन पेपरों के एवरेज मार्क्स के आधार पर दिए गए हैं, जो पहले हो चुके हैं.
तुषार के पिता ओम प्रकाश सिंह खुर्जा, बुलंदशहर के एनआरईसी कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. वहीं, मां किरण भारती इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र की लेक्चरर हैं. तुषार महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और अब्राहम लिंकन को अपना आदर्श मानते हैं और आगे चल कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में तुषार ने बताया कि वह रोज़ 6 घंटे की पढ़ाई करने की कोशिश करते थे और आखिरी वक़्त के लिए कुछ नहीं छोड़ते थे. तुषार ने बताया कि भूगोल को छोड़कर उन्होंने सभी विषयों की परीक्षा दी थी. उन्होंने कहा, "मेरी सिर्फ भूगोल की परीक्षा बची थी और अगर एग्जाम होते तो मुझे 1 आध नंबर खोने का डर था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण औसत मार्क्स के आधार पर नंबर लगना मेरे लिए लकी साबित हुआ."
इस साल 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा है. इस साल कुल पास प्रतिशत 88.78 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल यह करीब 83 फीसदी था. त्रिवेन्द्रम रीजन (97.67 फीसदी) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, जबकि पटना रीजन (74.57 फीसदी) का रिजल्ट सबसे खराब रहा. साथ ही इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा.
यह भी पढ़ें:
एक बार फिर बोतल से बाहर आया बंगला विवाद का जिन्न, ट्विटर पर भिड़े प्रियंका और हरदीप पुरी