मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के दो ठगों ने सस्ते दर पर मास्क एवं सैनिटाइजर सहित सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति करने का भरोसा देकर कई राज्यों के व्यापारियों से दो करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी .


पुलिस ने बताया कि इसके लिए सरगना ने मथुरा और वृंदावन में कॉल सेंटर खोल रखा था . कॉल सेंटर के कर्मचारी इंटरनेट पर उपकरणों की फोटोग्राफ दिखाकर आर्डर लेते रहे, और उनके मालिक रुपयों की ठगी करते रहे .


पुलिस ने की छापेमारी


उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर से पांच कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए. उन्होंने साथ ही बताया कि दोनों ठग पकड़े जाने से पहले ही भूमिगत हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सरगना को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. कोरोना काल में ऐसा मामला पहले भी कई बार सामने आ चुका है, जिसके बाद से पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.


यूपी में कोरोना के 5 लाख से ज्यादा मामले 


बता दें कि यूपी में कोरोना के अबतक कुल 5 लाख 84 हज़ार 966 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से अभी 14 हज़ार 155 मामले एक्टिव हैं. प्रदेश में इस संक्रमण से अब तक 8 हज़ार 352 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 5 लाख 62 हज़ार 459 लोग अबतक इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.


कोरोना को लेकर सतर्क यूपी सरकार 


बता दें कि कोरोना के मामलों को कम करने के लिए राज्य की योगी सरकार पूरी तरह से सतर्क है. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए समुचित सुविधाएं भी जा रही हैं. कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अधिकारियों से इस बारे में बात करते नज़र आ चुके हैं. प्रदेश में अब तक लाखों लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें :-


बच्चे के जन्म से पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी


Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन ने अली गोनी से किया अपने प्यार का इजहार, बोलीं- मेरे घरवालों को मना लेना