यूपीः दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, सात लोगों की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश में हुए दो सड़क हादसों ने 5 लोगों की जान ले ली. जबकि इनमें सात लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए.
![यूपीः दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, सात लोगों की हालत गंभीर Two Road Accident Claimed 5 lives in Uttar Pradesh Hamirpur and Bahraich ANN यूपीः दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, सात लोगों की हालत गंभीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/30220222/accident1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बहराइच, एबीपी गंगा। बहराइच में सुबह कार हादसे की शिकार हो गई. जिसके कारण कार में सवार दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि छः अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग हरिद्वार से सिद्धार्थनगर की ओर जा रहे थे. तभी बहराइच के हरदी इलाके में हादसे का शिकार हो गई.
फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए जिाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां दो लोगों की हालत गंभीर है. फिलहाल, दोनों गंभीर लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि हादसे में शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे. पुलिस का यह भी कहना है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होने का कयास लगाया जा रहा है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
हमीरपुर में भी हादसा उधर, प्रदेश के हमीरपुर जिले में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक में पीछे बैठी महिला घायल हो गई. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.
ऐसे हुआ हदास पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के उरई रोड स्थित रामाधार पेट्रोल पंप के पास का है. जहां पर एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर की थी कि उस पर बैठी एक महिला बाइक से उछलकर दूर जा गिरी. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः
एटाः प्रभारी जिला अधिकारी कंचन शरण को कोरोना योद्धा कह रहे हैं लोग, जानिए क्यों ? अंबेडकरनगरः छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा, एक महीने बाद मौत, पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)