Rajasthan News: जोधपुर जिले में किसानों से मांग पत्र जमा होने के बावजूद डिस्कॉम दो साल से किसानों को कनेक्शन नहीं दे पा रहा है. फसल बुवाई के इंतजार में तीन सीजन निकल गए फिर भी किसान इंतजार ही कर रहे हैं. भारतीय किसान संघ ने किसानों की पीड़ा को लेकर आंदोलन की तैयारी की तो डिस्कॉम ने कनेक्शन देने का लिखित में वादा करते हुए कनेक्शन करने का शेड्यूल जारी किया. जिले में 612 कनेक्शन बकाया हैं.
72 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का वादा
26 जून को भाकिसं के साथ हुए समझौते में डिस्कॉम ने 15 दिन में 350 नए कृषि कनेक्शन जारी करने का वादा किया था, वहीं 28 जून से जले ट्रांसफॉर्मर की पेंडेसी खत्म कर 72 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का वादा किया था. इसी प्रकार समझौता वार्ता में 2 जुलाई तक आऊ, बापिणी और शैतानसिंह नगर में पॉवर ट्रांसफार्मर शुरू करने के किए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाकर गुणवतायुक्त विद्युत सप्लाई देने का वादा किया था. इसको लेकर भारतीय किसान संघ की जिला समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें डिस्कॉम की ओर से किए गए वादों को लेकर हुई प्रगति पर चर्चा की गई.
वादों पर कोई प्रगति नहीं हुई
इसके बाद डिस्कॉम की ओर से 26 जून तक लंबित जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने और 33/11 बिजली जीएसएस पर पांच अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के अलावा सभी वादों पर कोई प्रगति नहीं हुई. ऐसे में जिला बैठक के बाद संगठन की ऑनलाइन प्रदेश टोली बैठक में जोधपुर डिस्कॉम के सभी जिलों में सब डिविजन और जिला मुख्यालय पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय किया गया है. वहीं आंदोलन की तारीख 15 जुलाई को घोषित करने का निर्णय किया गया है.
अब तक ट्रांसफार्मर जारी नहीं हुए
डिस्कॉम पहला वादा किया था कि 15 दिन में 350 नए कृषि कनेक्शन होंगे लेकिन स्थिति ये है कि 26 जून के बाद एक भी किसान को ट्रांसफार्मर जारी नहीं किया, जिससे 14000 बीघा में बुवाई नहीं हो पाएगी. अपने दूसरे वादे में कंपनी ने 28 जून से जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदले का वादा किया था. लेकिन स्थिति ये है कि 29 जून के बाद जले ट्रांसफॉर्मर बदले नहीं जा सके हैं. वहीं जिले के आऊ, बापिणी व शैतानसिंह नगर में सीटी की क्षमता बढ़ाकर 2 जुलाई तक ट्रांसफॉर्मर पूरी क्षमता से चालू करने थे, लेकिन अभी तक सीटी की क्षमता नहीं बढ़ी.