नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सरकार बंगला खाली करने पर रार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और प्रियंका गांधी इस मुद्दे पर ट्वीट पर भिड़ गये. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस मामले में नया खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा कि कांग्रेस की ताकतवर नेता प्रियंका गांधी ने मुझे फोन कर आग्रह किया था कि उनका बंगला किसी अन्य कांग्रेस सांसद को दे दिया जाए. हरदीप पुरी ने ये भी कहा कि इस तरह प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट वाला बंगला फिर से मिल जाता. हरदाप पुरी के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी जवाब दिया है. उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुये कहा कि मैंने ऐसा कोई आग्रह नहीं किया और कहा कि मैं एक अगस्त तक बंगले को खाली कर दूंगी.





हरदीप पुरी का ट्वीट


आपको बता दें कि प्रियंका गांधी के सरकार बंगले के खाली करने को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस नेता ने 4 जुलाई, 2020 को दोपहर 12.05 बजे मुझे फोन किया था. उन्होंने निवेदन किया था कि 35, लोधी एस्टेट को किसी अन्य कांग्रेस सांसद को दे दिया जाए. पुरी ने प्रियंका गांधी की मंशा पर शक जताते हुय़े ये भी लिखा कि ऐसा करने से उन्हें बंगले में रहने को मिल जाता. यही नहीं पुरी ने ट्वीटर पर लिखा कि हर चीज को सेंशनलाइज मत कीजिये.


प्रियंका ने दिया जोरदार जवाब


वहीं प्रियंका ने भी पुरी को जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देते हुये लिखा कि अगर किसी ने आपको कॉल किया तो मैं उसका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, इस चिंता के लिये. लेकिन इन बातों से तथ्य नहीं बदलता. मैंने ऐसा कोई आग्रह नहीं किया है और न ही कर रही हूं. उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि एक अगस्त तक मैं बंगला खाली कर दूंगी.


आपको बता दें कि इससे पहले आज सुबह ही प्रियंका गांधी ने बंगले को लेकर पीएम मोदी से अनुरोध की खबर को फेक न्यूज बताया था. और अब हरदीप पुरी के इस ट्वीट से ये विवाद और गहरा गया है. गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नई दिल्ली स्थित 35, लोधी एस्टेट सरकारी बंगले को एक अगस्त तक खाली करने का नोटिस मिला है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें.


सरकारी बंगले को लेकर पीएम से अनुरोध की खबर को प्रियंका ने बताया 'फेक न्यूज', कहा-एक अगस्त से पहले खाली कर दूंगी आवास