जालौन, एबीपी गंगा। केंद्र सरकार की ओर से पारित किये गए कृषि सुधार बिल को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जालौन का दौरा किया. उन्होंने इन बिलों को किसानों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि इस बिल के विषय में विपक्ष किसानों में भ्रम पैदा कर रहा है जबकि इस बिल के जरिये किसानों की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने उरई के विकास भवन सभागार में क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप वर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष और विधायकों की मौजूदगी में कृषि बिल को लेकर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बिल को पास किया है. इसके जरिये बिचौलियों पर लगाम लगेगी. किसानों को उनकी फसल का सीधा मूल्य मिलेगा. जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.


उन्होंने कहा कि किसान बिल का विरोध गैर भाजपा प्रदेशों जैसे कि पंजाब में हो रहा है. कांग्रेस जैसी पार्टियां बिचौलियों की हिमायती है. कृषि बिल पर साध्वी ने कहा कि किसान बिल किसानों के हित के लिए है. इस बिल से किसान स्वतंत्र हो गया है. केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने को समर्पित है. इससे किसानों को फसल बेचने में बिचौलियों से बचाने की व्यवस्था की गई है.


हाथरस की घटना पर दुख जताया
विकास भवन सभागार में केंद्रीय ग्राम्य विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हाथरस में युवती के साथ हुई घटना पर दुख जताया. उन्होंने बताया कि सरकार हाथरस की घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है. ऐसी घटनायें किसी भी सरकार के लिए अच्छी नहीं होती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए एसआइटी भेजी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश भी की है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए बेहद गंभीर है. हालांकि हाथरस के डीएम को हटाए जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा.


हाथरस में विरोधी बेवजह विरोध कर मामले को दे रहे हैं तूल
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों और मजदूरों के लिये कार्य किया है. श्रमिकों को बीमा, बच्चों को पढ़ाई, गरीबों को आवास, हेल्थ कार्ड पर हर गरीब को 500 रुपये उनकी सरकार द्वारा किये गए कार्य हैं. विकास भवन में वृक्षारोपण कर साध्वी निरंजन ज्योति झांसी के लिए रवाना हो गई.


ये भी पढ़ेंः


यूपी उपचुनावः समाजवादी पार्टी ने घोषित किए चार उम्मीदवार, अब भाजपा पर टिकी निगाहें

मथुराः बच्चे के साथ दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार