अयोध्याः अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से रोली सिंह व समाजवादी पार्टी पर इंदू सेन यादव ने शनिवार को नामांकन कर दिया. दोनों ही कैंडिडेट्स के बीच इस बार मुकाबला है. अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष का पद लगातार चौथी बार महिला के खाते में जा रहा है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अपने खेमे में करने के लिए सपा व बीजेपी के महारथियों ने व्यूह रचना करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस व बसपा ने खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से दूर कर लिया है. 


पंचायत चुनावों में सत्ता के दुरुपयोग से सपा आशंकित है. जिला पंचायत के इतिहास में अभी तक बीजेपी अध्यक्ष पद नहीं जीत पाई है. फैजाबाद की राजनीति में पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्र सेन यादव और वर्तमान सांसद लल्लू सिंह ने जो चाहा वह किया, लेकिन लल्लू सिंह के खाते में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद नहीं आया. बीजेपी के लिए सब कुछ ठीक रहा तो लल्लू सिंह की यह कसक दूर हो सकती है. हालांकि लल्लू सिंह के करीबी इंद्रभान सिंह को टिकट नहीं दिया गया है. इंद्रभान सिंह पार्टी के बुरे दिनों के कार्यकर्ता हैं.


इधर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद स्व. मित्रसेन यादव की पुत्र वधु इंदू सेन यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. इंदू सेन यादव हरिग्टनगंज से दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य हैं और उसके पहले ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. इनके पति आनंद सेन यादव बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जब तक मित्रसेन यादव जिंदा रहे तब तक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जिला पंचायत चुनाव में उनकी ही रणनीति सफल रही. 


दोनों पार्टियां कर रहीं जीत का दावा
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 40 सीटों में समाजवादी पार्टी 25 सीटों पर दावा कर रही है, जबकि उसके 17 सदस्य जीतकर आए हैं. वहीं बीजेपी भी सदस्य कम होने के बाद भी अपनी जीत का दावा कर रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी इस चुनाव में बाजी मारेगी.


क्या बोलीं सपा प्रत्याशी 
सपा प्रत्याशी इन्दू सेन ने नामांकन के बाद कहा कि, ''हमारी समाजवादी पार्टी से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य जीते हुए हैं. यह 100 प्रतिशत कंफर्म है कि हमारी पार्टी के सभी सदस्य साथ हैं. इसके अलावा सपा के जितने भी पूर्व मंत्री और विधायक हैं, वे भी पार्टी के साथ है. ऐसे में आप जानते ही हैं कि चुनाव का नतीजा क्या होगा. पहली बात तो ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी काम हुए हैं वाह सुचारू रूप से हुए ही नहीं हैं. वह कोरम ही पूरा किया गया है. चाहें वह सुलभ शौचालय का  कार्य रहा हो  चाहें जो भी रहा हो. दीवार का एक ढांचा खड़ा कर दिया गया है, जो मकसद था वह मकसद पूरा नहीं हुआ है. तो मेरी कोशिश रहेगी जो भी सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है उसकी मैं जांच करवाऊंगी.''


उन्होंने आगे कहा कि, ''मैंने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज्ञानुसार इस पद के लिए नामांकन किया है और तीन सेट में हमारा नामांकन हुआ है. हमारा हमेशा से रहे विकास की योजना रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास की योजना को हमेशा महत्व दिया है और हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश विकास है. जो गरीब मजलूम लोग हैं उनकी बातों को सुनना और उनकी मदद करना पार्टी का उद्देश्य है.''


क्या बोलीं बीजेपी प्रत्याशी 
बीजेपी प्रत्याशी रोली सिंह ने कहा कि, ''3 सेट पर आप सभी के सहयोग आशीर्वाद से हमने नामांकन किया है आप सभी लोग सहयोग दीजिए समर्थन दीजिए आशीर्वाद दीजिए.''


क्या बोले बीजेपी के जिलाध्यक्ष
बीजेपी के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि, ''बीजेपी की अधिकृत उम्मीदवार रोली सिंह ने जनपद के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ 3 सीटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. भारतीय जनता पार्टी अयोध्या निश्चित रूप से या दावा करती है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से प्रभावित होकर के भारी संख्या में बहुमत हमारे साथ हैं. निश्चित रूप से अयोध्या की धरती पर भगवा लहराएगा और रोली सिंह विजई होकर आएंगी. ऐसा भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण रुप से विश्वास है.''


यह भी पढ़ेंः UP: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में बनेगा इतिहास, पहली बार आएगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन