बुलंदशहर। मौसम भले ही अपना मिजाज बदल रहा हो और पारा धीरे-धीरे नीचे आ रहा हो लेकिन चुनावी पारा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. पहली जनसभा उनकी बुलंदशहर के सदर सीट पर है और दूसरी जनसभा अमरोहा और तीसरी फिरोजाबाद की टुंडला सीट पर है.
बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे यहां से अमरोहा के लिए रवाना होंगे. जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही कोरोना काल की गाइड लाइन का भी पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.
11 बजें पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
बीजेपी नेताओं की मानें तो मुख्यमंत्री लगभग 11:00 बजे यहां पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचेंगे. जिसके बाद वह जनसभा स्थल आ करके एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वो अमरोहा के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री की इस जनसभा को बीजेपी कार्यकर्ता बड़े सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं. उनका मानना है कि मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद एक बार फिर बुलंदशहर में बीजेपी का परचम लहराएगा.
ये भी पढ़ेंः
ग्रेटर नोएडाः दारोगा की पिस्टल लूट कर भाग रहा था रेप का आरोपी, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फिर पकड़ा
बाराबंकी रेप केसः आरोपी ने रिमांड पर कबूला गुनाह, पुलिस ने बरामद किया हंसिया और मृतका का दुपट्टा