बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक आरोपी मंगलवार तड़के कोविड केंद्र से फरार हो गया. आरोपी को हथियार कानून के तहत तीन सितंबर को जेल भेजा गया था और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे कोविड केंद्र में रखा गया था. लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की गयी हैं.
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोविड सेंटर स्वाहेडी में 52 संक्रमित क्वॉरंटीन में थे. इनमें इस्लामनगर का वाजिद भी था. वाजिद को हथियार कानून के तहत तीन सितंबर को जेल भेजा गया था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वाजिद को स्वाहेडी कोविड सेंटर लाया गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे गिनती करने पर वाजिद के फरार होने की जानकारी मिली. इस मामले में एक दारोगा और दो सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं.
यूपी में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256
बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6743 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है. जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,11,170 हो गई है.
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है जिनमें से 33,386 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,31,977 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 98,591 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें.
झांसी में हैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल, हजारों लीटर नकली शराब जब्त