उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus in uttar pradesh) संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को राज्य में 11 हजार से अधिक मामले आए और 5 लोगों की मौत हुई. नए मामलों में जारी बढ़ोत्तरी के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या भी 44 हजार के पार चली गई है.


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 11,089 मामले सामने आए. इस समयावधि में 543 लोग डिस्चार्ज होकर घरों को लौटे. हालांकि 5 लोग कोविड से जिन्दगी की जंग हार गए.


नए मामलों के सामने आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या  प्रसाद ने बताया कि राज्य में सोमवार को 2,05, 309 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक 9 करोड़ 50 लाख 58 हजार 609 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. 


दूसरी ओर राज्य में टीकाकरण की बात करें तो समाचार लिखे जाने तक 21 करोड़ 75 लाख 10 हजार 764 खुराक दी जा चुकी थी. कोविन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार मंगलवार शाम 4.39 बजे तक 15 लाख 56 हजार 116 खुराक दी गई थी. गौरतलब है कि इसी महीने से राज्य में चुनावी प्रक्रिया भी शुरू होनी है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और चुनाव आयोग का अधिक से अधिक टीकाकरण पर भी जोर है.


सोमवार को सामने आए थे 8,334 नये मामले 
बता दें सोमवार को यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,334 नये मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से जान गंवाने वालों में मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और सोनभद्र जिले के एक-एक मरीज शामिल थे. 


इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वार्डो में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें और घर-घर संपर्क कर जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उनकी सूची तैयार करें और यह सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं. सीएम ने कहा है कि यूपी में सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% कार्मिकों की भौतिक उपस्थिति की व्यवस्था लागू की जाए. निजी क्षेत्र के कार्यालयों में भी सेवारत कोई कर्मचारी यदि कोरोना संक्रमित होता है तो उसे सवेतन 07 दिनों का अवकाश दिया जाए.


यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हो सकते हैं शामिल


UP Election 2022: अखिलेश यादव कहां से लड़ेंगे चुनाव और कब जारी होगी सपा उम्मीदवारों की लिस्ट? नरेश उत्तम पटेल ने दिया जवाब