गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 133 मरीज पाए गए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 20,424 हो गए हैं.


निगरानी अधिकारी ने दी ये जानकारी 


जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से पीड़ित 133 मरीज पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 73 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर 100 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली जबकि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,209 मरीजों का उपचार चल रहा है. डॉ. दोहरे ने बताया कि जनपद में अब तक 19,142 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि 20,424 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 4,49,536 लोगों के नमूने लिए गए हैं.


जानिए यूपी में कोरोना के हालात  


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 5,11,304 मामले सामने आए हैं जबकि अबतक 4,80,965 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 18 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना के कारण 18 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या अब 7372 हो गई है.


भारत में कोरोना की स्थिति 


जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अबतक 88,46,868 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 82,49,489 लोग अबतक ठीक हो गए हैं. वहीं, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक कुल 1,30,128 हो गयी है जबकि 4 लाख 65 हज़ार 868 मामले अभी सक्रीय है. देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है लेकिन अधिक संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन भारत में भी आ जाएगा उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: केदारनाथ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बर्फबारी में फंसे सीएम योगी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत


मेरठ: बारिश से मिली प्रदूषण में राहत, AQI 68 के स्तर पर, खिली धूप निकलने से लोगों के चेहरे पर खुशी