UP Election 2022: आगामी चुनाव को लेकर एक्चुअल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली भी शुरू कर दी है. इनकी शुरुआत सोमवार को पीएम मोदी की वर्चुअल रैली से हुई जिसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, यूपी चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेता अला अलग जगह से वर्चुअल जुड़े. पार्टी की माने तो इस वर्चुअल रैली में लाखों लोग जुड़े. अब 2 फरवरी को पीएम का वर्चुअल संबोधन होगा जिसके लिए तैयारी की गई है.


49 हजार लोगों ने लाइव प्रसारण देखा
पीएम की वर्चुअल रैली 5 जिलों की 21 विधानसभाओं में चुनाव के मद्देनजर की गई. इसके लिए 98 स्थानों पर एलईडी वैन के माध्यम से 49000 लोगों को प्रसारण दिखाया गया. इसके अलावा 7878 बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और लाभार्थी भी कार्यक्रम देखते रहे. यानी एलईडी वैन और बूथों पर मिलाकर ही 1 लाख लोग रैली से जुड़े. इसके अलावा लाखों लोग लिंक के माध्यम से सोशल मीडिया व अन्य तरह से जुड़े. रैली के लिए लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी स्टूडियो बनाया गया है. सोमवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित पार्टी के कुछ नेता भी यहां से रैली में जुड़े. वहीं सीएम योगी आगरा से इस रैली में जुड़े.




रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया गया. शामली की कैराना, थाना भवन और शामली में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए. मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, पुरकाजी, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारण की व्यवस्था की गई. बागपत जिले में छपरौली, बड़ौत और बागपत विधानसभाओं के मंडलों में प्रसारण को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई. गौतमबुद्धनगर के दादरी, जेवर में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई. सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.


रैली से जुड़े लाखों लोग
 रैली के बाद डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि पीएम ने आज वर्चुअल रैली को संबोधित किया, लाखों लोग जुड़े. पश्चिमी यूपी की स्थिति, विकास, भविष्य के विजन पर बात की. वर्चुअल रैली का क्रम आगे भी चलेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हम काम कर रहे. 5 साल में जो पटकथा लिखी है भाजपा सरकार ने उसका असर मतदाताओं पर दिख रहा है. पार्टी नेताओं ने बताया कि 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका संबोधन सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में सुनाया जाएगा. 403 विधान सभा क्षेत्रों में 1000-1000 कार्यकर्ता भाषण सुनेंगे. 50 लाख से ज्यादा मतदाताओं को भाषण का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. 10 फरवरी तक ऐसे 5 जनसभाओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. 2 फरवरी के कार्यक्रम के पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत और अर्थव्यवस्था विषय पर बात करेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022 : बसपा ने जारी की 61 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, जानिए किस सीट से किसे मिला है टिकट


UP Election 2022: 'केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जाटों के बारे में बात कर...', जयंत चौधरी का निशाना