प्रयागराज, एबीपी गंगा। माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें फिलहाल कम होती नज़र नहीं आ रही हैं. अतीक और उसके करीबियों की आलीशान बिल्डिंगों पर सरकारी बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज़ किये जाने के बाद योगी सरकार इस बाहुबली को एक और बड़ी चोट देने की तैयारी में है. पिछले तीन हफ़्तों में बाहुबली की जिन बिल्डिंग्स पर बुलडोजर और जेसीबी मशीनें चलवाकर उन्हें ध्वस्त किया गया है, सरकारी अमला अब उस पर हुआ खर्च भी अतीक से वसूलने की कवायद में जुट गया है.


अतीक के ख़िलाफ़ 5 सितम्बर से शुरू हुए ऑपरेशन नेस्ता-नाबूद पर सरकारी अमले ने अब तक करीब पचीस लाख रूपये खर्च किये हैं. अलग अलग दिन हुई कार्रवाइयों में खर्च हुए करीब पचीस लाख रूपयों का बिल जल्द ही अतीक और उसके करीबियों को सौंपा जाएगा. बाहुबली से ही इस खर्च की रिकवरी भी की जाएगी. अफसरों के मुताबिक़ अगर माफिया अतीक ने इन खर्चों का निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं किया तो डीएम के ज़रिये उसकी किसी संपत्ति को जब्त कर उसकी नीलामी की जाएगी और नीलामी से मिली रकम से ही खर्च की भरपाई की जाएगी.


माफियाओं से वसूला जाएगा खर्च
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पिछले दिनों बयान जारी कर माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई में खर्च होने वाली रकम की भरपाई भी उन्हीं से करने की बात कही थी. सीएम योगी के बयान के बाद ही प्रयागराज का सरकारी अमला भी हरकत में आ गया है. हर दिन होने वाली कार्रवाई का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है. किस दिन की कार्रवाई में कितने बुलडोजर -जेसीबी मशीनें और पोकलैंड मशीनें लगीं. कितने मजदूर लगाए गए. मलबा हटाने पर कितना खर्च किया गया. कौन से उपकरण किराए पर लिए गए और साथ ही कई विभागों के अफसरों - कर्मचारियों की ड्यूटी के साथ ही सुरक्षा पर होने वाले खर्च का आंकलन किया जा रहा है. अभी अंतिम आंकड़ा जारी नहीं हुआ है, फिर भी अनुमान है कि सरकारी अमला अतीक और उसके करीबियों को तकरीबन पचीस लाख रूपये का बिल पकड़ा सकता है.


अवैध निर्माण को तोड़ा
अतीक के ख़िलाफ़ चल रहे ध्वस्तीकरण अभियान की कमान संभालने वाले प्रयागराज विकास प्राधिकरण के स्पेशल ऑफिसर सत शुक्ला के मुताबिक़ अतीक और उसके करीबियों की उन्हीं बिल्डिंगों को ध्वस्त किया गया है या फिर उतना ही हिस्सा तोड़ा गया है, जो अवैध रूप से बनाया गया था. अवैध निर्माण को तोड़ने पर होने वाले खर्च की वसूली का नियम काफी पुराना है. इसी नियम के तहत माफिया अतीक से खर्च की भरपाई की जाएगी.


पांच तारीख से चल रहा अभियान
बाहुबली अतीक अहमद की अवैध और बेनामी सम्पत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किये जाने की कार्रवाई पांच सितम्बर से शुरू हुई है. अब तक बाहुबली के आलीशान आशियाने और दफ्तर समेत ग्यारह सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज़ किया जा चुका है. इसके साथ ही तकरीबन दर्जन भर सम्पत्तियों को सील भी किया गया है. स्पेशल ऑफिसर सत शुक्ला के मुताबिक़ ऑपरेशन अतीक के तहत चलने वाली कार्रवाई का सिलसिला अभी थमा नहीं है. अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा.


ये भी पढ़ेंः


आगरा के इस युवक ने ली चांद पर जमीन, सुशांत का बड़ा फैन है गौरव गुप्ता

यूपीः पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4591 नए मामले आए सामने, 67 और लोगों की मौत