(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का ओएसडी गिरफ्तार, प्रापर्टी कब्जा करने का है आरोप
कुलदीप पाल सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कुलदीप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक ये मामला जमीन कब्जा करने का है.
लखनऊ: यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का ओएसडी कुलदीप पाल को गिरफ्तार किया गया. उनके साथ 3 महिला बाउंसर सहित 1 दर्जन से अधिक प्राइवेट बाउंसर भी गिरफ्तार किये गये हैं. ओएसडी कुलदीप पाल करोड़ों की प्रापर्टी पर कब्जा करने पहुंचे थे. राजधानी के थाना पीजीआई के उतरेटिया का मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक जमीन कब्जे के मामले में कुलदीप पाल को गिरफ्तार किया गया है. कुलदीप 3 महिलाओं समेत 12 लोगों को लेकर करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने पहुंचा था. सभी लोग गिरफ्तार कर लिए गये है. कुलदीप पर घर में तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं.
कुलदीप ने पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी है. साथ ही सीसीटीवी और डीवीआर भी तोड़ने का आरोप पुलिस ने लगाया है. पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. यह मामला पीजीआई थाना क्षेत्र के शीतल खेड़ा का है.
राज्यपाल ने 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अनुमति दी Lockdown: महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, खुलेंगे मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स