Bypolls Results 2022:  बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों आजमगढ़ और रामपुर के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल कर ली है. आजमगढ़ उपचुनाव (Azamgarh Bypolls Result) में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'  (Dinesh lal yadav) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) और बीएसपी के गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) को मात दी है. आमतौर पर आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है. बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के 2014 के लहर और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यहां से जीत नहीं दर्ज कर पाई थी. सुबह से ही बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव बढ़त बनाए हुए थे. 


जीत के बाद निरहुआ ने कहा "जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है.


 




रामपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी की हुई जीत


उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा (Asim Raja) को हरा दिया गया है. घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी को 42,048 वोट से हरा दिया है. इस जीत के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. घनश्याम सिंह लोधी ने कहा, 'मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं. मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. बीजेपी हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है.'


UP Bypolls: 'चुनाव तुष्टिकरण और जातिवाद के आधार पर नहीं जीते जाते', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज


CLAT Results 2022: क्लैट में यूपी का दबदबा, पोस्ट ग्रैजुएट परीक्षा में लखनऊ की समृद्धि मिश्रा बनीं टॉपर