Gorakhpur News: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों का पालन कराने की सख्‍ती का असर गोरखपुर में भी दिखने लगा है. यातायात सुरक्षा माह को लेकर गोरखपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. यही वजह है कि हर चौक-चौराहों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के तहत नियमों के पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान भी किया जा रहा है. हेलमेट नहीं पहनने वालों को शहर में एंट्री बैन कर दी गई है. वहीं उन्‍हें बगैर हेलमेट के अब पेट्रोल पंप पर भी पेट्रोल नहीं मिलेगा.


हेलमेट पहनने की दी जा रही हिदायत
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने बताया कि यातायात सुरक्षा माह को देखते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन करने के लिए लगातार लोगों को निर्देश दिए गए हैं. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को सख्‍ती के साथ हेलमेट पहनने को कहा जा रहा है. जो भी हेलमेट पहने बगैर सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते हुए दिखाई देगा, उसे न तो शहर के एंट्री प्‍वाइंट से अंदर आने की अनुमति होगी. न ही पेट्रोल पंप पर उन्‍हें पेट्रोल ही मिलेगी. एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई की पहल का असर भी दिखाई देने लगा है.
 
नोटिस किया चस्पा
यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के साथ-साथ हेलमेट नहीं पहनने वालों का चालान पुलिस कर रही है. गोरखपुर के गोलघर इंदिरा तिराहा जटेपुर चौकी के पास चौकी प्रभारी संजय कुमार गुप्‍ता ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बगैर हेलमेट पहने लोगों का चालान भी किया. चौकी के ठीक पीछे स्थित पेट्रोल पंप पर भी नोटिस चस्‍पा कर दिया गया है कि बगैर हेलमेट पहने पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.
 
बिना हेलमेट वालों को नहीं दे रहे पेट्रोल
वहीं  पेट्रोल पंपकर्मी ने बताया कि वे बगैर हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही नियम के पालन के लिए नोटिस भी लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग बगैर हेलमेट के आ रहे हैं. उन्‍हें हेलमेट के बगैर पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं. बगैर हेलमेट के पेट्रोल भरवाने वाले लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालान भी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


UP News: बदांयू में किशोर को मिली 15 दिन गौशाला साफ करने की सजा, सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी


Greater Noida News: सावधान! क्या आप भी खा रहे हैं नकली नमक? ग्रेटर नोएडा में नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़