शाहजहांपुर। जैतीपुर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध असलहा और चोरी की बाइक भी बरामद की है. बदमाश पर जनपद के अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है. पुलिस टीम ने क्षेत्र की बनखंडी पुलिया के पास फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर से बदमाश को गिरफ्तार किया है.
थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहरावत ने बताया कि पुलिस ने वांछित बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत इस बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात में जब पुलिस जब क्षेत्र में चेकिंग और गश्त पर थी. तब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गिरोह बनाकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं.
देसी तमंचा बरामद
जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर तत्परता दिखाई. इस दौरान पुलिस ने शातिर अपराधी सरमीन निवासी ग्राम खेड़ा रठ को बनखंडी पुलिया के पास फरीदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. बदमाश भागने की फिराक में था. उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर जनपद के अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजीव कुमार, रुखसार खां, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, अवधेश कुमार, अंकित नेहरा शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः
ग्रेटर नोएडाः मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद
लखनऊः पीएम निधि योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे रू-ब-रू