नई दिल्लीः कानपुर हत्याकांड और विकास दुबे पर आज यूपी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने आज बताया कि बिकरू केस के 21 में से 6 आरोपी अब तक ढेर किए गए और 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बिकरू केस जिसमें 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे उसका मुख्य आरोपी विकास दुबे मारा जा चुका है और उसके घर से पुलिसवालों से लूटे गए हथियार बरामद किए गए हैं.


यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि कल रात विकास दुबे का साथी और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश शशिकांत पांडे गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर पुलिसवालों से लूटी गई दो एके-47 राइफल और कारतूस समेत कई हथियार बरामद किए गए. इसके अलावा चौबेपुर के एसओ को बर्खास्त कर दिया गया है.





कानपुर पुलिस हत्याकांड पर एडीजी ने जानकारी दी कि कुल 21 में से 11 अभियुक्त अभी फरार हैं और इनके लिए जगह-जगह पर तलाश की जा रही है और पुलिस दबिश दे रही है.


कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ और इसमें यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और विकास दुबे के कई साथियों को ढेर कर दिया. इसी बीच विकास दुबे नाटकीय ढंग से उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया और इसके अगले दिन सुबह पुलिस की गिरफ्त से भागते हुए उसको एनकाउंटर में मार गिराया गया.